Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मतगणना से पहले ही परिणाम जानने को आतुर दिख रहे मतदाता



एक्जिट पोल के बाद मतदाताओं की बढ़ी उत्सुकता

कमलेश

खमरिया-खीरी:धौरहरा लोकसभा का परिणाम भले ही मंगलवार को दोपहर बाद तक आये पर उससे पहले आये एक्जिट पोल के बाद से ही फाइनल परिणाम जानने के लिए मतदाताओं की उत्सुकता बढ़ गई है। मतदाता गावों से लेकर कस्बों तक एक दूसरे से जीत हार पर चर्चा करते हुए देखे जा रहे है। हालात यह है कि स्थानीय स्तर से जिला मुख्यालय तक अधिकांश मतदाता अपने मिलने वालों से फ़ोन कर कल होने जा रही मतगणना के दौरान पल पल के रुझान जानने के लिए संपर्क कर रहे है। भले ही परिणाम कुछ भी हो पर हार जीत के रुझान बूथ स्तर तक जानने के लिए आज से ही कवायद शुरू हो गई है। 

धौरहरा लोकसभा के परिणाम भले ही मंगलवार को दोपहर बाद तक आये पर उससे दो रोज पहले आये एक्जिट पोल के बाद से धौरहरा क्षेत्र के मतदाताओं में बूथ स्तर तक का परिणाम जानने की उत्सुकता मतदाताओं में अभी से दिखाई पड़ने लगी है। हालात यह है कि गाँव से लेकर कस्बों होटलों,पान की दुकानों,नाई की दुकान तक पर लोग एक दूसरे के बीच बैठकर हार जीत पर चर्चा कर मंगलवार को आने वाले फाइनल परिणाम को जानने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे है। यही नहीं जागरूक मतदाता मतगणना शुरू होने से लेकर अंतिम वोट की गिनती तक की स्थिति जानने के लिए भाजपा,सपा,बसपा व निर्दलीय प्रत्याशियों के एजेंटों से संपर्क बनाने के साथ ही अन्य माध्यमों से पल पल की जानकारी जानने के लिए एक दूसरे से संपर्क कर परिणामो की जानकारी देने के लिए अनुरोध कर रहे है। फिलहाल मंगलवार को मतगणना के बाद परिणाम कुछ भी हो पर इस बार सबसे पहले परिणाम जानने के लिए गावों से लेकर कस्बों तक लोग उत्सुक दिखाई दे रहे है। जिनकी उत्सुकता मंगलवार को दोपहर बाद तक फाइनल परिणाम आने पर ही शांत होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे