Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बुलडोजर चालक ने टोल प्लाजा पर चला दिया बुलडोजर: टोल टैक्स मांगने पर भड़का बुलडोजर चालक, देखिए वीडियो



डेस्क:बुलडोजर चालक से टोल टैक्स मांगने पर वह भड़क उठा, उसने टोल प्लाजा पर ही बुलडोजर चला दिया। जिससे टोल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि आरोपी बुलडोजर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।



वीडियो


उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद अंतर्गत पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर उस समय अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब एक बुलडोजर चालक से टोल कर्मचारियों ने टोल टैक्स मांगा। टोल टैक्स मांगने से छुब्ध होकर बुलडोजर चालक ने टोल टैक्स पर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। इस तोड़फोड़ में बुलडोजर चालक ने टोल टैक्स वसूलने के दो केबिनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे टोल केबिन में लगे कंप्यूटर भी क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान वहाँ मौजूद किसी भी टोल कर्मचारियों की बुलडोजर के पास तक जाने की हिम्मत नहीं हुई। जिस कारण बुलडोजर चालक बुलडोजर को लेकर वहां से फरार हो गया। जिसके बाद यह बुलडोजर कई थाना क्षेत्रों को पार करके गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के बृजघाट जा पहुंचा, जहां पहुंचकर बुलडोजर चालक ने पीछा कर रही एक गाड़ी व दो बाइक क्षतिग्रस्त कर दी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस भी इसको रोकने का प्रयास कर रही थी लेकिन, ये किसी को भी बुलडोजर के पास नही आने दे रहा था। जिसके बाद आम लोगों ने बड़ी मुश्किल के साथ जेसीबी चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा। बुलडोजर चालक को पकड़ने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली, तो वही छिजारसी टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने पिलखुआ कोतवाली में तहरीर देकर बुलडोजर चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के लिए शिकायती पत्र दिया है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच में जुट गई है, इस सारे मामले में एसपी हापुड़ ने बताया कि एक बुलडोजर  चालाक पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत छिजारसी टोल टैक्स पर तोड़फोड़ करने के बाद भाग निकला था, जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस उसको पकड़ने के लिए इसके पीछे लग गई, और आरोपी बुलडोजर चालक गढ़मुक्तेश्वर में हाथ लगा है। यहां भी इसके द्वारा कई वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया है, जिसमें एक मुकदमा पिलखुवा कोतवाली व दूसरा मुकदमा गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में लिखा जा रहा है, एसपी ने बताया कि पकड़ा गया बुलडोजर चालक नशे की हालत में भी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे