Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए खेल का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामप में 12 जुलाई को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में कक्षा-नर्सरी, एल0के0जी0 एवं कक्षा-1 के छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी एवं उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय के निर्देशन में विद्यालय के पी0टी0आई0 कोच अमित राणा एवं नागमणि सिंह के संरक्षता में जिग-जैग रेस, हर्डिल रेस, कोन रेस कराया गया। विद्यालय के पी0टी0आई0 कोच अमित एवं नागमणि सिंह के द्वारा नर्सरी कक्षा अध्यापिका पूनम चौहान की देख रेख में जिग-जैग रेस कराया गया जिसमें नन्हे-मुन्हें बच्चों को पहले व्यायाम कराकर प्रतियोगिता के लिए तैयार किया गया । तत्पश्चात् बडे उत्साहपूर्वक अपने नन्हें-नन्हें कदमों से जिग जैग रेस में भाग लिया। इसी क्रम में कक्षा-एल0के0जी0 की अध्यापिका नीलम श्रीवास्तव की देख रेख में हर्डिल रेस कराया गया जिसमें सभी बच्चे प्रत्येक हर्डिल से कूदते हुए अपने प्रारम्भिक स्थान पर आकर मस्ती करते हुए इस प्रतियोगिता का आनंद लिया। इसी क्रम में कक्षा.1 की अध्यापिका नेहा श्रीवास्तव की देख रेख में कक्षा-1 के बच्चों को कोन, हर्डिल तथा हुपला तीनों को मिलाकर एक रेस आयोजित किया गया, जिसमें बच्चे बड़े उत्साहपूर्वक तीनों अवरोध को पार करते हुए खेल का आनंद लिये। 


प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं के कौशल को देखकर उत्साहवर्धन करते हुए प्रशंसा की तथा बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल अत्यंत आवश्यक होता है इससे बच्चों के मतिष्क का विकास होता है तथा मनोरंजन का अवसर भी मिलता है। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय, विद्यालय के पी0टी0आई0 कोच अमित राणा, नागमणि सिंह तथा कक्षा अध्यापिका पूनम चौहान, नीलम श्रीवास्तव तथा नेहा श्रीवास्तव उपस्थित रहीं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे