Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...कर्मचारियों ने किया अयोध्या धाम दर्शन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर सहित पूरे देश में प्रतिष्ठित औद्योगिक घराना बलरामपुर चीनी मिल प्रबंधन द्वारा रविवार को केमिकल डिविजन में कार्यरत कर्मचारियों को अयोध्या धाम दर्शनके लिए भेजा गया । दर्शन करने के लिए लगभग 110 अधिकारी कर्मचारी अयोध्या जाने के लिए टीम में सम्मिलित हुए । इससे पूर्व चीनी मिल के कर्मचारीयों को भी अयोध्या धाम का दर्शन कराया जा चुका है।


जानकारी के अनुसार बलरामपुर चीनी मिल सामाजिक सरोकार के प्रति अपनी दायित्वों को लेकर हमेशा सजग रही है । इसी क्रम में 14 जुलाई को बलरामपुर चीनी मिल की इकाई केमिकल डिविजन के कर्मचारीयों को मिल प्रबंधन की ओर से अयोध्या धाम दर्शन के लिए गए प्रातः काल मिल गेट पर उप प्रधान प्रबंधक मानव संसाधन डीके सिंह, अपर प्रधान प्रबंधक वाणिज्य बी एन ठाकुर, एजीएम केमिकल डिविजन ओपीएस यादव, सीनियर डिप्टी मैनेजर एच आर मुकेश कुमार शुक्ला तथा एल डब्ल्यू ओ एसपी सिंह ने दो बसों को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या धाम के लिए रवाना किया ।


अयोध्या धाम दर्शन जाते समय कर्मचारियों के खाने पीने तथा नाश्ते की पूरी व्यवस्था भी प्रबंधन द्वारा की गई थी । कर्मचारीयों के सुविधा तथा देखरेख के लिए अपर प्रधान प्रबंधक वाणिज्य बी एन ठाकुर, एजीएम ओपीएस यादव, डिप्टी मैनेजर एचआर सुशीलकुमार शुक्ला, एल डब्ल्यू ओ एसपी सिंह तथा वरिष्ठ समय पालक राम मोहन सिंह भी कर्मचारियों के साथ अयोध्या धाम के लिए साथ में गए ।


कर्मचारियों ने बताया कि प्रबंधन द्वारा किया गया कार्य प्रशंसनीय है । सभी कर्मचारियों ने इस कार्य के लिए बीसीएम प्रबंध तंत्र विशेष कर प्रबंध निदेशक तथा मुख्य प्रधान प्रबंधक को धन्यवाद ज्ञापित किया है तथा आशा व्यक्त की कि यह परंपरा भविष्य में भी जारी रहेगी । कर्मचारियों ने अयोध्या धाम पहुंचकर सरयू में स्नान के उपरांत नागेश्वर नाथ पर भगवान शिव का जलाभिषेक किया । हनुमानगढ़ी जाकर बजरंगबली का पूजन अर्चन व दर्शन कर पूण्य अर्जित किया ।


कनक भवन पहुंचकर भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, महात्मा भरत तथा शत्रुघ्न का दर्शन कर मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना किया । दर्शन के क्रम में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने नवनिर्मित भव्य दिव्य राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचकर भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के बाल रूप विग्रह का अलौकिक दर्शन कर अपने आप को धन्य किया ।


अयोध्या धाम दर्शन करने वाले टीम में पावर डिवीजन के समय पालक विनोद सरावगी, सचिन सक्सेना, हर्ष त्रिपाठी, आफताब, सुरेश कुमार, श्रमिक प्रतिनिधि समीर कुमार सिंह, राम कुमार मिश्रा, एपी तिवारी, कन्हैया लाल यादव, छेदीलाल, अनूप सिंह, मनोज कुमार सिंह, हरीश मिश्रा, केके शुक्ला, उमा शंकर कुशवाहा, दान बहादुर सिंह, दिनेश सैनी, सज्जाद हैदर, मोहम्मद सलीम व जाकिर अली सहित 100 से अधिक कर्मचारी धर्मकी यात्रा मैं शामिल हुए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे