Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...प्रबंध निदेशक को किया गया सम्मानित



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला क्षेत्र में स्थापित बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अजय शर्मा को मंगलवार को एसटीएआई द्वारा 'इंडस्ट्री एक्सीलेंस अवार्ड' से सम्मानित किया गया है ।

30 जुलाई को बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अजय शर्मा को जयपुर, राजस्थान में आयोजित 82वें सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में द शुगर टेक्नोलॉजिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसटीएआई) द्वारा प्रतिष्ठित "इंडस्ट्री एक्सीलेंस अवार्ड" से सम्मानित किया गया है। शुगर इंडस्ट्री क्षेत्र का यह अत्यंत प्रतिष्ठित अवार्ड है । यह पुरस्कार उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और दृष्टिकोण को मान्यता देता है, जिसके तहत उन्होंने बाजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड को चीनी उद्योग में नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया है। उनके गतिशील नेतृत्व में, कंपनी ने लगातार उल्लेखनीय सफलताएं हासिल की है। उन्होंने बताया कि बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड (‘बजाज शुगर) के पास देश में चीनी और इथेनॉल के लिए सबसे बड़ी स्थापित उत्पादन क्षमता है। हमारी 14 चीनी मिलें और 6 डिस्टिलरी सभी उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित हैं और लगभग 10,000 लोगों को रोजगार देती हैं। लगभग 500,000 किसान हमें गन्ना आपूर्ति करते हैं। कंपनी की कुल गन्ना पेराई क्षमता 1.36 लाख टन प्रतिदिन और आसवन क्षमता 800 किलोलीटर प्रतिदिन है। बजाज शुगर इथेनॉल का भी अग्रणी निर्माता है, जो एक हरित ईंधन है और भारत के तेजी से विकसित हो रहे ऊर्जा बाजार में क्रांति लाने वाला है। शुगर कंपनी के प्रबंध निदेशक निदेशक अजय शर्मा को इस प्रतिष्ठित अवार्ड मिलने पर मिलने पर क्षेत्रीय किसानों तथा चीनी मिल के अधिकारियों कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी है और आशा व्यक्त किया है उनके कुशल नेतृत्व में बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड नई ऊंचाइयों को छूएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे