Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

डॉ• ख़ान ने गोताखोरों को किया सम्मानित



आनंद गुप्ता 

पलिया कलां संपूर्णानगर खीरी-संपूर्णा नगर में पिछले दिनों आई बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया था जिसमें बहुत सारे घरों में कमर तक पानी भर गया था इसी बीच लगभग रात के आठ बजे चीनी मिल कर्मचारी परशुराम तेज बहाव में बह गए और कुछ दूर बहने के बाद एक पेड़ का सहारा मिला जिसे उन्होंने पकड़े रखा तभी मिलरोड निवासी असलम, फ़िज़ा, हरिओम, दीपक, दानिश, आरिफ़, बबलू आदि लोगों ने शोर मचाया और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों तथा वृंदावन में रहने वाले गोताखोर कश्मीर व धर्मपाल को भी फ़ोन किया गोताखोर रात में ही आ गये और लगभग तीन घंटे की मशक़्क़त के बाद पुरशोत्तम को रस्सी के सहारे निकाला गया ।

इस नेक कार्य के लिए समाजसेवी डा आई ए ख़ान ने गोताखोरों व एक अन्य सहयोगी को अंग्वस्त्र, मेडल व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया एवं लोगों से अपील किया कि बरसात का मौसम चल रहा है ऐसे साहसिक एवं पुनीत कार्यों के लिए सभी लोग जिससे जो बन सके हमेशा तैयार रहें क्योंकि किसी का जीवन बचाने से बड़ा कोई भी कार्य नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे