Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा: सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत, दो घायल




पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज (गोंडा) ।बारात जा रहे बाइक सवार दो युवकों की आमने सामने से हुई टक्कर मौके पर दो की मौत दो घायल ।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।घटना गुरुवार देर रात वजीरगंज थाना क्षेत्र के चंदापुर के गोंडा अयोध्या राजमार्ग पर हुआ।

    मिली जानकारी अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के नगवा गांव के गड़रियन पुरवा निवासी फूलचंद उर्फ गब्बर कोरी उम्र करीब 25 वर्ष अपने साले के लड़के सूरज निवासी अकबरपुर गांव के मिश्रौली गांव निवासी के साथ बृहस्पतिवार की रात्रि में अपनी पत्नी के ननिहाल परसापुर गांव से पत्नी के मामा के लड़के की शादी में वजीरगंज बारात जा रहे रहे थे कि वह यह दोनो वजीरगंज थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव के पास पहुचे ही थे कि गोंडा की तरफ से तेज गति से आ रही दूसरी  बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें फूलचंद उर्फ गब्बर तथा सूरज की मौके पर ही मौत हो गई दो आपस मे रिश्तेदार थे । मृतक फूलचंद के बड़े भाई लालचंद ने बताया कि फूलचंद तीन भाइयों में दूसरे नंबर थे। माता-पिता की पहले मौत हो चुकी है। मृतक फूलचंद की दो साल पहले शादी हुई थी।उसके नौ महीने की एक लड़की है। फूलचंद मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। पत्नी अपने ननिहाल परसापुर में थी। दुर्घटना की सूचना मिलने पर शुक्रवार की सुबह घर आई है। पति के मृत्यु की खफर से वह बदहाल है तथा रो-रो कर बुरा हाल है।मृतक सूरज तीन भाइयों में दूसरे नंबर थे।उसके तीन साल की एक लड़की है।वही इस घटना मे दुसरे बाइक पर सवार भगवानदास व रामलाल भारती चंदापुर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।घटना के बाद वजीरगंज थानाध्यक्ष अभय सिंह सिंह ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा शव को कब्जे मे लेकर अग्रिम कारवाई शुरु कर दी है ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे