Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज पहुंचे पुलिस अधीक्षक, कावड़ियों के लिए रूट डायवर्जन का लिया जायजा



पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोंडा ।सावन मास मे कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर एसपी गोंडा विनीत जायसवाल ने सरयूघाट चौकी अंतर्गत कटरा शिवदयालगंज तिराहे से लेकर अयोध्या बस्ती तरफ जाने वाले मार्ग व कटरा रेलवे स्टेशन के तरफ आने जाने वाले लोगों तथा कांवड़ यात्रियों को समस्याओं का कोई सामना ना करना पडे, इसके लिए थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

जैसा कि मालूम है कि कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है कांवड़ यात्रा के साथ साथ अन्य लोगों को भी कोई समस्या ना हो इसके लिए एसपी गोंडा विनित जायसवाल ने सरयूघाट चौकी अंतर्गत कटराशिवदयालगंज तिराहे से लेकर अयोध्या जाने वाले मार्ग पर कडी चौकसी बरतने तथा बस्ती मार्ग पर भी आवागमन सुगम बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश थानाध्यक्ष निर्भय नरायन सिंह को दिया। इस दौरान उन्होंने कांवड़ यात्रियों के बस्ती से जनपद की सीमा से होकर अयोध्या धाम जाने वाले इस्माइलपुर तरफ के राजमार्ग केवल कांवड़ यात्रियों के लिए रखा गया है। वही लोलपुर तरफ से बस्ती से अयोध्या धाम होकर लखनऊ आवागमन बना रहे, इसकी भी जानकारी दी है। थानाध्यक्ष निर्भय नरायन सिंह ने कहा कि रुट डायवर्जन लागू है तथा देर शाम से चौपहिया वाहनो का अयोध्या धाम की तरफ जाने के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा। कटी तिराहे से मनकापुर की तरफ रुट डायवर्जन किया गया है तथा कटरा शिवदयालगंज तिराहे से अयोध्या धाम पुराने पुल की तरफ स्थानीय लोग ही आ जा रहे है। चौपहिया वाहनो पर रोक लगी हुई है तथा अयोध्या धाम की तरफ से आयी किसी तत्कालिक सूचना पर त्वरित पालने करने का निर्देश दिया है ।थानाध्यक्ष ने बताया कि कटी तिराहे किशुनदासपुर टिकरी मोड कटरा शिवदयालगंज लोलपुर दुर्गागंज सहित विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल मुस्तैद है, कावंड यातायात मे कोई असुविधा ना हो इसका विशेष रूप से ख्याल रखा जा रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे