Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मातमी धुनों के साथ सुपुर्द ए ख़ाक हुए ताजिये, रहे सुरक्षा के कड़े इंतजाम



ताजियों पर हाजिरी लगाकर मांगी मन्नत,अखाड़ेबाजों ने दिखाएं करतब

कमलेश

खमरिया-खीरी:ईसानगर क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर बुधवार को मातमी धुनों के साथ ताजिये कर्बला में सुपुर्द ए ख़ाक हो गये। इस बीच प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई,जो सुबह से ही गांवों से लेकर कर्बला तक मुस्तैद रहे।

बुधवार को मोहर्रम के अवसर पर खमरिया, बेहटा, जसवंतनगर, सरैंया, जेठरा, समर्दा, अल्लीपुर, खमरिया, मूसेपुर, कटौली,समैसा,ऊंचगांव,दरिगापुर सहित अन्य गांवों में रखे ताजिये अलग अलग स्थानों पर एकत्रित हुए जहां से मातमी धुनों के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच अपने निर्धारित मार्गों पर भ्रमण किया। इस दौरान ताजिएदारों के अलावा ताजिया देखने के लिए काफी संख्या में लोग उमड़ पड़े।

ताजियों पर हाजिरी लगाकर मांगी मन्नत,अखाड़ेबाजों ने दिखाएं करतब

ताजियेदारों ने ताजियों पर हाजिरी लगाकर हर खास ओ आम के लिए मन्नत और दुआ मांगी। लोग देर रात तक मर्शिया पढ़कर गम ए हुसैन में शरीक हुए। वही ताजिए कर्बला में सुपुर्द ए खाक से पहले अखाड़ेबाजों ने करतब दिखाते हुए जगह-जगह अखाड़ेबाजी का प्रदर्शन किया,हुसैन की याद में सिर पर कांच की रॉड,सर पर आग से जलती हुई हांडी इत्यादि कई हैरतअंगेज प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

सीओ की अगुवाई में बड़ी संख्या में तैनात रहा फ़ोर्स

शांति पूर्वक ताजिए कर्बला में सुपुर्द ए खाक होने तक सुरक्षा व्यवस्था की कमान सीओ पीपी सिंह ने संभालते हुए थानाध्यक्ष ईसानगर देवेंद्र कुमार गंगवार,थाना प्रभारी निरीक्षक खमरिया मनबोध तिवारी की देखरेख में बड़ी संख्या में उपनिरीक्षकों के साथ पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई,जो कर्बला से लेकर गांव तक मुस्तैद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे