Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...पुलिस भर्ती परीक्षा में आधे से अधिक अनुपस्थित



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में शुक्रवार को आयोजित की गई पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 7 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई गई । पहले दिन की परीक्षा में आधे से अधिक परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए ।


अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने 23 अगस्त को बताया कि 5 दिनों तक चलने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन 23 अगस्त को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई गई । जिले में बनाए गए सातों परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई । किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई परीक्षार्थी अनुचित साधन प्रयोग करते नहीं पकड़ा गया ।


उन्होंने बताया कि पहले दिन के लिए पंजीकृत 5856 परीक्षार्थियों में से 2800 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 3056 परीक्षार्थियों न परीक्षा छोड़ दी । पहली पारी में पंजीकृत 2928 परीक्षार्थियों में से 1371 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 1557 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली के लिए पंजीकृत 2928 परीक्षार्थियों में से 1429 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जबकि 1499 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए ।


परीक्षा को सफल संपन्न करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं । परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे