Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...समाजवादी पार्टी का छात्र नौजवान सदस्यता अभियान



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में शनिवार को समाजवादी पार्टी द्वारा छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता सदस्यता अभियान चलाया गया ।


24 अगस्त को छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान के अन्तर्गत विधान सभा तुलसीपुर में पूर्व विधायक अब्दुल मशहूद खां एवं विधान सभा अध्यक्ष राम कुमार यादव के द्वारा आयोजित छात्र सदस्यता अभिमान फैसल डिग्री कॉलेज, तुलसीपुर व जामिया अल्बनात सालेहात, तुलसीपुर में किया गया । साथ ही वृक्षारोपण का कार्यक्रम नरायनपुर सोनपुर धुतकहवा तुलसीपुर में किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश यादव, विधायक गैसड़ी मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता मणिक लाल कश्यप ने किया । सपा जिलाध्यक्ष विशिष्ट अतिथि सागर पाठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी, दिनेश यादव एवं अरशद सिहोरी राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी, पूर्व विधायक राम सागर अकेला, जगराम पासवान, प्रदेश सचिव ओंकार पटेल, युथ संगठन के जिलाध्यक्ष अंकित सूर्यवंशी, विनय वर्मा एवं हसीब खाँ सहित जिला उपाध्यक्ष समीउल्ला खाँ, जुगुल किशोर पाल, गुरुदास सरोज, दीप रायन वर्मा, रियाज़ अहमद, हनुमान, मोहम्मद शकील अहमद, अशीष पटेल, महादेव प्रसाद शाहू एड०, अरविन्द सिंह, महमूद खां, गुलाम जिलानी, जर्रार अली शाह, दिलीप पासवान, राम चन्द वर्मा, मिन्तीराम यादव, मो० इ‌ब्राहिम, मो० आमिर खान, भरतलाल यादव, अब्दुल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।


अन्त में सदस्यता अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न कराया गया । मुंह कैसे पता विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि 2027 में समाजवादी सर‌कार बनाकर दलितों पिछड़ो, अल्प संख्यकों, नौजवानों व महिलाओं के हक की सरकार बनाएंगे । सभी नेताओं ने मौजूदा बीजेपी की भ्रष्ट, महंगाई बढ़ाने वाली व जनता को ठगनेवाली सरकार को उखाड़ फेंकने का आवाहन किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे