Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...स्वतंत्रता दिवस से पूर्व तैयारी प्रतियोगिता



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 10 अगस्त को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी हेतु विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एमपी तिवारी एवं प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय के नेतृत्व में विद्यालय के सभी हाउस के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य, भाषण एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। विद्यालय की अध्यापिका नीलम श्रीवास्तव एवं पूनम चौहान की संरक्षता में कक्षा-नर्सरी से यू0के0जी0 के छात्र-छात्राओं को देशभक्ति गीत-मेरे देश की धरती नामक गीत पर अधिश्री, आकृति, कृश्णा, अदनान, रिद्धी, कुंज, आरायना, निधि, प्रिसा, मानस, अरहम, तुलसी, जिकरा ने प्रतिभाग किया जिसमें टैगोर हाउस प्रथम, आजाद द्धितीय, सुभाश हाउस ने तृतीय तथा गांधी हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में अध्यापिका उर्वशी शुक्ला, किरन मिश्रा के नेतृत्व में कक्षा-1 से कक्षा-5 के छात्र-छात्राओं को देशभक्ति गीत-देश रंगीला-रंगीला, चक दे इंडिया, तेरी मिट्टी में, सुनो गौर से नामक गीत पर मिसिका, मनीश, प्रेरणा, सर्वेश, परिधि, प्रज्ञा, श्रेया, मरियम, काव्या, आकृति, मानवी, मेधावी आदि बच्चों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया जिसमें टैगोर हाउस प्रथम, गांधी हाउस द्धितीय, आजाद हाउस तृतीय तथा सुभाश हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। देश भक्ति भाशण में श्लोक, सिदरा, अविशी, वर्णित, श्रृश्टि, मिश्ठी, प्रज्ञा, आकर्श, आदित्य, दिव्यांस, सूर्यांश, साहवी आदि छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पर बहुत ही सुन्दर भाशण की प्रस्तुति दी।


इसी क्रम में देश भक्ति कविता में आशी, अमन, आराध्या, मिश्ठी, सौम्या आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में कक्षा अध्यापक अध्यापिकाओं द्वारा सभी बच्चों को देशभक्ति पिक्चर द लिजेंड आफ भगत सिंह, मंगल पांडे, वीर शिवाजी आदि दिखाया गया। जिसको देखकर सभी बच्चे देश भक्ति के प्रति बहुत ही उत्साहित हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने देश भक्ति नृत्य, भाशण, कविता एवं देश भक्ति पिक्चर के माध्यम से बच्चों को अपने देश के प्रति देशभक्ति की भावना को जागरूक करते हुए बताया कि एक सच्चा विकसित देश सच्चे देश भक्तों से बनता है। देश भक्ति का मतलब है कि देश के हित को पहले रखना और फिर अपने बारे में सोचना। देश के नागरिकों को निःस्वार्थ भाव से अपने देश की सेवा करनी चाहिए और इसे बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे