Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

खेत से खोल रहे थे इंजन, ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर की धुनाई



खुर्शीद खान 

सुल्तानपुर।चोरी के आरोप में पकड़े गए दो युवकों को ग्रामीणों ने जमकर धुना। पिटाई करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जो चौबीस घंटे पहले का बताया जा रहा है। पुलिस ने घायल दोनों संदिग्धो का इलाज कराते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रकरण दोस्तपुर थानाक्षेत्र के पहाड़पुर वैश्य गांव का है।जानकारी के अनुसार दोस्तपुर थाना अंतर्गत फेकू पुत्र राम बरन के खेत में इंजन लगा हुआ था। जिससे वो खेत की सिंचाई करता था। बताया जा रहा है मंगलवार शाम दो संदिग्ध खेत पर पहुंचे और यहां लगे इंजन को खोलने लगे। तब तक किसी ग्रामीण की नजर पड़ गई। ग्रामीण ने गुहार लगा दिया जिस पर दोनों संदिग्ध भागने लगे लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ा और उनकी जमकर पिटाई कर दिया, जिससे वे लहूलुहान हो गए।ग्रामीणों की पिटाई का वीडियो आज वायरल हुआ है। इसी बीच ग्रामीणों में से किसी ने दोस्तपुर पुलिस व डायल 112 को घटना की सूचना दिया। सूचना पर डायल 112 व थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और दोनों संदिग्धो को ग्रामीणों के चंगुल से बचाकर थाने पर लेकर आई। यहां से दोनों को घायल अवस्था में सीएचसी दोस्तपुर में इलाज के लिए भेजा। एसओ दोस्तपुर पंडित तिवारी ने बताया कि पकड़े गए संदिग्ध युवकों की पहचान दिनेश यादव पुत्र गिरीश यादव व विकेंद्र पुत्र पुद्दन निषाद निवासीगण महेशपुर थाना बेवाना जिला अम्बेडकर नगर के रूप में हुई है।एसओ ने बताया कि पीड़ित फेरु पुत्र राम बरन निवासी पहाड़पुर वैश्य को प्रधान राजेश वर्मा लेकर थाने पर आए थे। फेरु की तहरीर पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे