Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नशे में धुत चालक ने तेजगति बुलेरो से कई दुकानों को तोड़कर मंदिर पर कथा सुन रहे युवक को रौंदा,पांच घायल



गंभीर हालत में एक युवक को लखनऊ रेफर, चार का हुआ प्राथमिक उपचार 

मौके पर पहुचीं पुलिस ने चालक समेत बुलेरो को लिया कब्जे में

कमलेश

खमरिया-खीरी:खमरिया थाना क्षेत्र के खमरिया परसिया मार्ग पर तमोलीपुर गांव के पास स्थित संतोषी माता मंदिर पर कथा सुन रहे युवक को तेजगति बुलेरो ने कई दुकानों को तोड़ने के बाद रौंद दिया। जिसमें गंभीर रूप से घायल युवक को डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया तथा चार युवको को प्राथमिक उपचार के बाद घर भिजवा दिया गया। वही मौके पर मौजूद पुलिस ने बुलेरो समेत चालक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मंगलवार को रात करीब 11 बजे खमरिया परसिया रोड पर तमोलीपुर गांव के पास स्थित संतोषी माता मंदिर पर हो रही श्रीमद भगवत कथा को सुन रहे तमोलीपुर निवासी रबी पुत्र मुन्नू भार्गव को रौंद दिया जिसमें रबी बुलेरो में फंसकर कई मीटर दूर तक घिसटता हुआ चला गया फिर भी चालक ने ब्रेक नहीं लगाया तो आगे जाकर बुलेरो सब्जी की दुकान में फंस गई। जिसकी जानकारी होने पर मंदिर पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में पुलिस को मौके पर बुलाकर बुलेरो के नीचे फंसे रबी को निकालकर सीएचसी खमरिया ले गए जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। वही बुलेरो की चपेट में आये शिवा,शिवम,अनुज व आशीष को मामूली चोटें आई जिनको नजदीकी डॉक्टर के यहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घर भिजवा दिया। इस दौरान सब्जी की दुकान में रखे बड़े पत्थर में फंसी बुलेरो व उसमें सवार नशे में धुत चालक लाखुन निवासी इब्राहिम को उपनिरीक्षक विक्रांत चौधरी ने अपने हमराहियों व डायल 112 के सहयोग से कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे