उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुड़दंग के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें पुलिस की लापरवाही सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस उपायुक्त के खिलाफ भी कार्यवाही की गई है। मामले में स्थानीय प्रभारी निरीक्षक, चौकी इंचार्ज और चौकी पर तैनात समस्त पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
हुडदंग करने वालों पर कार्यवाही शुरू, चार गिरफ्तार pic.twitter.com/fSA5AoF2HZ
— crime junction (@crimejunction) August 1, 2024
वायरल वीडियो
राजधानी में ताज होटल के पास स्थित अंडरपास में बरसात का पानी भर जाने के बाद हुडदंग करने वाले लोगों ने अंडरपास के रास्ते गुजर रहे लोगों से हुड़दंगई की थी जिसका वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने हुड़दंग करने वाले लोगों के खिलाफ अपराध पंजीकृत करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया, वही महकमे के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए स्थानीय पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस उपायुक्त को हटा दिया गया है।
चार गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक गोमती नगर पुलिस में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए पवन यादव और सुनील कुमार सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में वीडियो और अन्य साक्ष्य संकलन के उपरांत धाराओं में बढ़ोतरी होने की संभावना है। पुलिस अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लेगी।
जानिए पूरा मामला
बता दे कि बुधवार को राजधानी लखनऊ में बारिश होने के बाद ताज होटल के पास बने अंडरपास में पानी भर गया था, अंडरपास में पानी भर जाने के बाद आसपास के कुछ शोहदे अंडरपास के पानी में पहुंच गए। जहां उन्होंने लगभग 1 घंटे तक उत्पात मचाते हुए आने जाने वाले राहगीरों और महिलाओं से बदसलूकी की। हद तो तब हो गई जब बाइक पर सवार होकर एक युवक के साथ आ रही महिला को उपद्रवियों ने पहले पानी से नहलाया उसके बाद बाइक को पीछे से पकड़ कर खींच लिया। जिससे बाइक सवार महिला सहित बाइक लेकर गिर गया।
पुलिस नदारद
यहां खास बात यह रही की एसीपी और एडीसीपी की ऑफिस अंडरपास से कुछ ही दूरी पर है, लेकिन लंबे समय तक उपद्रवियों के उपद्रव करने के बावजूद पुलिस महकमा मौके पर झांकने तक नहीं आया।शोहदों ने मानवता को शर्मसार करते हुए बुजुर्गों और बच्चों को भी पानी में धक्का देकर गिरा दिया, इस राह से गुजरने वाले वाहनों के बम्पर शीशे भी तोड़े गए थे। लगभग 1 घंटे के आसपास तक उपद्रवियों का उपद्रव चलता रहा, लेकिन पुलिस के कान में जूं नहीं रेंगा।
वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्यवाही
बता दे कि पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर वायरल होने लगा था, जिसमें एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो को पुलिस को टैग करते हुए पोस्ट किया जाने लगा। तब तक वीडियो ट्रेंडिंग में हो गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल एक्शन लेकर कार्रवाई की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ