उत्तर प्रदेश के झांसी में पीएसी के जवान ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली, मृतक जवान की पत्नी स्थानीय थाना पर तैनात है, वही मृतक की नोएडा मेट्रो में तैनाती थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झांसी जिले के मोठ थाना अंतर्गत ट्रेन के सामने कूद कर पीएसी के जवान ने आत्महत्या कर ली है। बताया जाता है कि कल शाम को पति पत्नी के बीच कुछ विवाद हुआ था। जिससे नाराज होकर सिपाही आवास से निकला था। घर वाले उसके खोजबीन में लगे हुए थे। देर रात को रेलवे ट्रैक पर शव पाया गया।
क्या था विवाद
इंटरनेट पर वायरल वीडियो के मुताबिक मीडिया से बात करते हुए बताया कि पत्नी को फोन करता था, वह उससे फोन पर बात करना चाहता था। लेकिन पत्नी स्टाफ के मौजूदगी की बात कह कर फोन पर बात नहीं करती थी। इसी कारण से दोनों के बीच आए दिन विवाद हुआ करता था।
मोठ में तैनात है पत्नी
पति पीएसी में तैनात था तो वहीं, पत्नी पुलिस में तैनात थी। वर्तमान में मृतक की पत्नी मोठ पुलिस में आरक्षी के पद पर तैनात है।
रेलवे स्टेशन के मेमो पर पहुंची पुलिस
बताया जाता है कि रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने जानकारी रेलवे स्टेशन मास्टर को मिली। उन्होंने स्थानीय पुलिस को रेलवे ट्रैक पर शव होने की जानकारी उपलब्ध कराई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया।
थाना मोठ क्षेत्रांतर्गत रेलवे ट्रैक पर नोएडा में तैनात आरक्षी का शव मिलने की सूचना पर पुलिस एवं फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन के पश्चात पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जा रही है।
— Jhansi Police (@jhansipolice) August 25, 2024
इस संबंध में पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही आदि के संबंध में #CO_Moth की वीडियो बाइट pic.twitter.com/Y0IZ4lDxZG
क्षेत्राधिकारी मोठ का बयान
बोले क्षेत्राधिकारी
इस बाबत मोठ क्षेत्राधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि स्टेशन मास्टर के मेमो पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराया, मृतक की पहचान अवनींद्र के रूप में हुई है। अवनींद्र नोएडा में तैनात है, उसकी पत्नी थाना मोठ में तैनात है। रात्रि में पति पत्नी का विवाद हुआ था, सिपाही नाराज होकर घर से निकला था, लोग उसको खोज रहे थे, तब तक शव मिलने की सूचना आ गई। जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ