Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पट्टे की जमीन को लेकर विवाद दो पक्षों में चली जमकर लाठियां



आधा दर्जन घायल गंभीर हालत में एक राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर 

खुर्शीद खान 

सुल्तानपुर।मोतिगरपुर थाना अंतर्गत पठखौली में जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चल गए। दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मोतिगरपुर ले जाया गया। जहां से एक को मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।मोतिगरपुर के पठखौली गांव के यादव बस्ती में काली सहाय यादव और राम अनुज यादव के मध्य लंबे समय से पट्टे की भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार सुबह दोनों पक्षों के बीच साफ-सफाई को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। काली सहाय का आरोप है कि वह अपने घर के सामने उगी घास की सफाई कर रहे थे कि तभी राम अनुज यादव पक्ष के लोग अभद्र भाषाओं का प्रयोग करते हुए लाठी-डंडे व धारदार हथियार से लैस होकर पहुंचे और उन पर हमला बोल दिया। बीच बचाव करने पहुंचे विजय बहादुर यादव और संत प्रसाद यादव को भी बुरी तरह से मारा पीटा।मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष के राम अनुज यादव, राजेंद यादव और राम समुझ यादव को भी चोटें आई हैं। दोनों पक्ष के घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर पहुंचाया गया। जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। काली सहाय यादव और विजय बहादुर को काफी गंभीर चोटे आई हैं। काली सहाय यादव को मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष मोतिगरपुर तरुण कुमार पटेल ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे