Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

रील में अश्लीलता परोसना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज कर चैनल ब्लॉक करने की प्रक्रिया शुरू



यूट्यूब चैनल ब्लॉक:रील के नाम पर अश्लीलता परोसने वाले यूट्यूबर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए अब पुलिस ने मन बना लिया है। सोशल मीडिया पर अश्लीलता परोसने के कारण से यूट्यूबर के खिलाफ विधिक कार्रवाई ही नहीं होगी, उसके लाखों सब्सक्राइबर वाले यूट्यूबर चैनल को भी बंद किया जाएगा।

बता दें कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक यूट्यूबर का रील इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसमें यूट्यूबर भरे बाजार अश्लीलता परोसते हुए नजर आया था। वीडियो को विभिन्न लोगों ने झांसी पुलिस के एक्स हैंडल को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है। 

सरे बाजार परोसी अश्लीलता 

दरअसल इंटरनेट पर यूट्यूबर के अलग-अलग रील को जोड़ का शेयर किया जा रहा था, जिसमें यूट्यूब एक बुजुर्ग सब्जी भाजी विक्रेता से लौकी की सब्जी का मोल भाव करने के दौरान अश्लीलता परोसते हुए नजर आता है। वही एक और बुजुर्ग सब्जी विक्रेता कद्दू की दुकान पर बैठा रहता है, यूट्यूबर अचानक से उसके गाल में चुम्मा ( kiss) ले लेता है। वायरल वीडियो में इसके तुरंत बाद एक महिला आ रही होती है और यूट्यूबर उसके सामने क्रिकेट खेलने वाले बल्ले को इस अंदाज में घूमता है, जैसे वह महिला पर हमला करने जा रहा है, जिससे महिला अचानक होने वाले हमले से डर जाती है, तभी यूट्यूबर का सहयोगी महिला के पीछे से गेंद उछाल देता है। वीडियो में एक दृश्य ऐसा भी दिखाई पड़ता है कि जहां बाजार में चल रही महिला के सामने यूट्यूबर अचानक से हाथ जोड़कर बैठ जाता है और उसके पांव छूने की कोशिश करता है। जिससे महिला सहम जाती है। वीडियो में इसके आगे का दृश्य निहायत ही अश्लीलता भरा लग रहा है, सड़क के किनारे बैठे बुजुर्ग दंपति के मुंह के सामने अचानक पाद(गैस) छोड़ते दिखाया गया है। इसके आगे भारी भीड़ में पाउडर उड़ाने, सार्वजनिक रूप से बाजार में बीच सड़क पर अर्धनग्न अवस्था में स्नान करने का वीडियो दृश्य शामिल है। ऐसे ही यूट्यूब पर यूट्यूबर ने कई ऐसे वीडियो बना करके अपलोड किया है। जिसमें अश्लिलताएं साफ-साफ दिखाई पड़ रही हैं।

कौन है यूट्यूबर 

यूट्यूबर की पहचान झांसी जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम नगर के रहने वाले अभी सूर्यवंशी के रूप में हुई है। यूट्यूब पर अभी सूर्यवंशी के नाम से चैनल संचालित है। जिस पर 5 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। 



बोले एसपी 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुए वीडियो को हड़ताल करने पर ज्ञात हुआ कि वीडियो में दिखाई पड़ने वाला युवक बड़ी माता मंदिर के पास राजगढ़ थाना प्रेमनगर का रहने वाला अभिषेक अहिरवार पुत्र मुकेश अहिरवार है। इसका यूट्यूब पर @abhisuryavanshi_04 नाम की आईडी है। इसके द्वारा सब्जी विक्रेता के साथ अभद्रता करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर उन्हें अपमानित करने का प्रयास किया गया है। मामले में थाना नवाबाद में अभिषेक अहिरवार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। संबंधित आईडी. को ब्लॉक करने के लिए रिपोर्ट प्रेषित करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे