Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा:पटाखा विस्फोट में बड़ी कार्रवाई: चौकी इंचार्ज सहित तीन निलंबित, अब तक तीन की मौत



रमेश कुमार मिश्रा 

गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पटाखा विस्फोट मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज सहित तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिससे पुलिस महकमे हड़कंप मचा हुआ है।

बता दे कि सोमवार के दोपहर लगभग 1:00 तरबगंज थाना क्षेत्र के उमरी रोड पर रगड़गंज चौकी क्षेत्र के बेलसर गांव में खाली पड़े मकान के चाहर दिवारी के अंदर अवैध रूप से पटाखा बनाते समय विस्फोट हो गया था। जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। देर रात में इलाज के दौरान एक और घायल की भी मौत हो गई है।

क्या है पूरा मामला: प्राप्त जानकारी के मुताबिक आगामी दीपावली त्यौहार को देखते हुए बेलसर के कुछ लोगों ने बंद पड़े फारुख के मकान में अवैध रूप से पटाखा निर्माण का कार्य शुरू कर दिया था। रगड़गंज चौकी क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखा बनाने का काम शुरू हो गया, लेकिन चौकी पुलिस को मामले की भनक तक नहीं लगी। स्थानीय पुलिस की बड़ी लापरवाही देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने बड़ा एक्शन लिया है। 

विस्फोट में तीन की मौत : बताया जाता है कि दोपहर में हुए धमाके से पूरा इलाका सहम गया था, पटाखा निर्माण करने वाले लोग मकान के मुख्य द्वार को बंद कर पीछे से आने जाने का रास्ता बनाए हुए थे। मौके पर पहुंची तरबगंज पुलिस ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घायल हुए पांच लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया था। जिसमें 15 वर्षीय आकाश और लल्लू की दर्दनाक मौत हो गई थी, वहीं इस घटना में कृष्ण कुमार, इश्तियाक और अयाज गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका लखनऊ में इलाज जारी है। इलाज के दौरान 17 वर्षीय अयाज पुत्र दोश मोहम्मद की भी लखनऊ में मौत हो गई।

चौकी इंचार्ज सहित तीन निलंबित: मामले में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सख्त कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने के आरोप में रगड़गंज चौकी इंचार्ज चौकी प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, बीट आरक्षी गौरव मिश्र व कृष्णदेव को निलंबित कर दिया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे