Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मेडिकल कॉलेज के NICU में आग 10 नवजात शिशुओं की मौत, मचा कोहराम



उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में दिल दहला देने वाली घटना हुई है, शुक्रवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण 10 नवजात बच्चों की जलने से दर्दनाक मौत हो गई है। दुर्घटना के दौरान लगभग 54 बच्चों का nicu में भर्ती होना बताया जा रहा है। दुर्घटना होते ही फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम ने सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया है, जिसमें कई बच्चे गंभीर बताए जा रहे हैं, सभी को इलाज के लिए भर्ती किया गया है। मामले में मुख्यमंत्री ने समुचित इलाज एवं जांच के आदेश दिए हैं।



प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के लगभग 10:45 बजे झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे 10 नवजात बच्चों की आग के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। आग लगने की भनक लगते ही मेडिकल स्टाफ नर्सिंग स्टाफ अलर्ट हो गया, तत्काल सभी बच्चों को बाहर निकाला गया, मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। दर्दनाक हादसे के बाद से मेडिकल कॉलेज परिसर में की पुकार मचा हुआ है।

क्रिटिकल एनआईसीयू में आग: बताया जाता है कि बच्चों को भर्ती करने के लिए दो प्रकार के एनआईसीयू बनाए गए हैं, जिसमें नॉर्मल पीड़ित बच्चों को आगे के एनआईसीयू में रखा जाता है, वही ज्यादा गंभीर बच्चों को अंदर के एनआईसीयू में रखा जाता है। अंदर के एनआईसीयू में ही आग लगना बताया जा रहा है।

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग: आशंका जताई जा रही है कि वार्ड में ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है, हालांकि आग लगने के कारणों जांच जारी है।

दौड़ पड़े परिजन:आग लगने की घटना होते ही परिजनों में कोहराम मच गया, अपने नवजात शिशुओं को खोजते हुए रोते बिलखते परिजन इमरजेंसी वार्ड में पहुंच गए, आग की लपटों को देखकर कोहराम मचा रहा। घटना में घायल हुए सभी नवजात शिशुओं के इलाज के लिए मेडिकल स्टाफ को तत्पर कर दिया गया है।

बोले डीएम: घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कमिश्नर विमल दुबे, डीआईजी कलानिधि नैथानी, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह सहित जिले के तमाम अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार ने बताया कि संभवत शॉर्ट सर्किट से आग लगी है जिसमें 10 नवजात एक्सपायर हो गए हैं। 

मुख्यमंत्री ने जताया दुख: मेडिकल कॉलेज के NICU में हुई घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य करने का निर्देश दिया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों को स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे