Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मेडिकल स्टोर संचालक ने किशोर को गर्म सरिये से दागा, पत्नी से फोन करवाकर किशोर को बुलवाया, सीने पर लिखकर किशोर को फेंका



यूपी के बहराइच में पत्नी की दोस्ती युवक को नागवार गुजरी, पत्नी से बोल कर किशोर को घर पर बुला लिया, जहां पिटाई के बाद गर्म सरिये से दागा। किशोर को तालिबानी सजा देकर सड़क किनारे फेंक दिया।

दरअसल एक किशोर की एक शादीशुदा महिला से दोस्ती हो गई थी, इस बात की भनक जब महिला के पति को लगी, तब उसने किशोर को तालिबानी सजा देते हुए, सरिया गर्म करके उसके शरीर को जगह-जगह दाग दिया। वह दर्द से चीखता चिल्लाता रहा लेकिन आरोपी को उस पर जरा भी तरस नहीं आया। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली के एक मोहल्ला का रहने वाला मेडिकल स्टोर संचालित करता है,जिसने नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाले किशोर को तालिबानी सजा दी है।

काम के दौरान दोस्ती: बताया जाता है कि किशोर आरोपी के मेडिकल स्टोर पर लगभग 5 वर्षों से काम करता था। इसी दौरान किशोर का मेडिकल स्टोर संचालक की पत्नी से दोस्ती हो गई। 

घर में हुआ विवाद: मामले की जानकारी मिलने के बाद मेडिकल स्टोर संचालक पति ने विरोध जताया लेकिन उसकी एक न चली, उसके समझाने के बावजूद मामला जैसा का तैसा रहा। तब उसने पहले पत्नी की पिटाई की, जिसके बाद किशोर को घर बुलाने के लिए दबाव बनाया।

किशोर को बुलवाया घर: बताया जाता है कि सोमवार के शाम मेडिकल स्टोर संचालक ने पत्नी से कहकर किशोर को घर पर बुलवाया, उसके बाद उसने क्रूरता की हदें पार कर दी।

गर्म सरिया से की लिखाई: मेडिकल स्टोर संचालक में किशोर के सीने और पीठ सहित पूरे शरीर को गरम सरिया से जलाया, सरिया को गर्म करके किशोर के सीने पर कुछ लिखने का भी प्रयास किया है। जो फफोले (छाले) पड़ने के बाद पठानिए नहीं रह गए। किशोर का सीना, हाथ और पीट पूरी तरह से झुलस गया है।

किशोर को फेका: किशोर झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया, तब आरोपी ने उसे राम गांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बरुआ घाट के पास फेंक दिया। यहां से किशोर किसी तरह से वापस मेडिकल स्टोर पहुंचा, जहां से स्थानीय लोगों ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

 जांच में जुटी पुलिस: मामले की जानकारी मिलते ही रात में पुलिस ने किशोर से मिलकर पूछताछ की। मामले में आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

सलमान असलम 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे