Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दुकानदार से आनलाइन ट्रांसफर कराए रुपए: आंख में मिर्ची झोंककर शातिर ग्राहक फरार, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ वीडियो



दुकानदार से मोबाइल में रुपए लेकर शातिर ग्राहक ने पेमेंट करने के बजाय दुकानदार के आंखों में मिर्ची झोंक दी। जब तक लोग कुछ समझ पाते शातिर ग्राहक दुकान से भाग निकला। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी हुई है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद अंतर्गत बिल्सी नगर थाना के कस्बे में संचालित मोबाइल की दुकान पर गुरुवार के दोपहर पौने एक बजे दुकानदार के आंखों में मिर्ची झोंकते हुए बिना पेमेंट किए ग्राहक फरार हो गया। घटना के बाद दुकानदार ने मामले में पुलिस को अवगत कराया, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Qr code से किया पेमेंट:दरअसल बिल्सी नगर के बदायूं स्टैंड के पास संचालित मोबाइल शॉप पर ऑनलाइन पेमेंट का काम भी किया जाता है। गुरुवार के दोपहर मोबाइल पर ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए ग्राहक ने कहा, इसके बाद दुकानदार ने ग्राहक के मोबाइल में 13570 रुपए का पेमेंट क्यूआर कोड के माध्यम से कर दिया।



नगद पेमेंट करने के दौरान आँख में झोंकी मिर्ची: पीड़ित दुकानदार ने बताया कि शातिर ग्राहक के मोबाइल में क्यूआर कोड के माध्यम से 13570 ट्रांसफर करने के बाद उससे नगद रुपए की मांग की, तब ग्राहक ने आंख में मिर्ची झोंक दी। दुकानदार ने बताया कि जब उसने अपने जेब में हाथ डाला तो समझा कि वह नगद पेमेंट करने के लिए जेब से रुपए निकाल रहा है, लेकिन उसने रुपए निकालने के बजाय जब में रखें हुए मिर्ची पाउडर को निकाल कर आंख में झोंक दिया। जब तक दुकान के काउंटर से बाहर निकल पाते तब तक शातिर ग्राहक मौके से भाग निकला।

सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें: दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरे घटनाक्रम का वीडियो कैद हो गया है। जिसमें शातिर ग्राहक जेब से निकालकर दुकानदार के आंखों में कुछ फेंकता नजर आता है।

जांच में जुटी पुलिस: घटना के बाद पीड़ित दुकानदार ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बिल्सी पुलिस मामले के जांच पड़ताल व आरोपी के तलाश में जुटी हुई है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे