Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

खजाना के चक्कर में खोद डाला घर: 3 फीट गहरी खुदाई के बाद दिखाया जादुई कारनामा, पूरा मामला जानकर रह जाएंगे दंग



उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के भमोरा थाना क्षेत्र में होश उड़ा देने वाला मामला देखने को मिला है। यहां दो ठगों ने तंत्र-मंत्र का झांसा देकर लाखों रुपए के ठगी को अंजाम दिया, लेकिन बरेली पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए उनकी चालाकी पर पानी फेर दिया।

ठगों ने रुपए ठगने के लिए हैरानी भरा कारनामा करने के लिए एक मटका लाकर रख दिया। उसमें 5 लाख रुपए रखवाए, तंत्र-मंत्र और जादू का मायाजाल दिखाने के उद्देश्य से इत्र जैसा कोई लिक्विड छिड़क दिया, जिससे परिवार बेहोश हो गया। उसके बाद ठग रुपए भरा मटका लेकर चंपत हो गए। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कुछ रुपए बरामद कर लिए हैं। 

पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा: मामले में बल्लिया गांव के रहने वाले पीड़ित शान मोहम्मद ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि सादिक अली उनके घर आए और घर में छुपे हुए खजाने को निकालने का झांसा देकर रुपए की मांग की है।

खोद डाले घर: घर में छुपे हुए खजाने को निकालने के लिए सादिक अली ने अपने साथी नजाकत अली के साथ मिलकर घर में 3 फीट गहरी खुदाई की, उन्होंने एक मटका लाकर घर में रखा जिसमें 5 लाख रुपए रखवाया। 

केमिकल से जादुई मायाजाल: पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने हवा में इत्र जैसा कुछ छिड़ककर जादुई माहौल बनाने का ड्रामा रचा, इत्र में कोई ऐसा रसायन था कि पीड़ित मोहम्मद शान अपनी पत्नी सहित बेहोश हो गया। होश में आने पर दोनों आरोपी रुपए लेकर फरार हो गए थे। 

आरोपियों ने दी धमकी: लंबे अंतराल के बाद पीड़ित जब वापस होश में आया तो उसे अपनी रकम का ख्याल आया, उसने दोनों आरोपियों से रुपयों के बाबत संपर्क किया, तब आरोपियों ने कहा कि बड़ी मुश्किल में फस जाओगे। रुपए मांगोगे तो जान से भी हाथ धोना पड़ेगा। 

आरोपी गिरफ्तार: मामले ने मुकदमा दर्ज करने के उपरांत जिले के थाना देवरनिया अंतर्गत उदयपुर जफरा गांव के रहने वाले सादिक अली पुत्र जबर अली और थाना भोजीपुरा के अंतर्गत आसपुर गौटिया गांव के रहने वाले शेर खान पुत्र अली शेर को आत्माराम इंटर कॉलेज बल्लिया के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी के कब्जे से 47500 रुपए बरामद किए गए हैं। मामले में अभी एक और अन्य आरोपी की तलाश है उसे भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे