Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...बजाज चीनी मिल में गन्ना पेराई प्रारंभ



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला क्षेत्र अंतर्गत स्थापित बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड, इटाई मैदा में नवीन गन्ना पैराई सत्र 2024-2025 का शुभारम्भ पंडित मयंकेश पति त्रिपाठी द्वारा किए गए वैदिक मंत्रो के उच्चारण व विधि विधान पूजन के तत्पश्चात कैन करियर मे गन्ना डाल कर किया गया ।


27 नवंबर को बजाज चीनी मिल इटई मैदा में गन्ना पेराई सत्र 2024 25 का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विश्व विधान के साथ पूजन अर्चन करके किया गया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे क्षेत्रीय जनप्रनिधि एवं प्रसाशनिक अधिकारी उपस्थित थे । इस अवसर पर देवी पाटन मंडल के उप गन्ना आयुक्त डॉ आर.बी. राम, उपजिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र सिंह, जिला गन्ना अधिकारी संजय कुमार, गन्ना समिति अध्यक्ष बलरामपुर रंन्नू सिंह, गन्ना समिति उतरौला के अध्यक्ष तोता राम, विधायक प्रतिनिधि चंन्दन मिश्रा, पूर्व विधायक अनवर महमूद, पूर्व विधायक जगराम, पूर्व विधायक शैलेन्द्र सिंह, सचिव गन्ना समिति बलरामपुर अविनाश सिंह, सचिव तुलसीपुर रविंद्र बाबू एवं प्रगति शील किसान चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, पूर्व प्रधानचार्य जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय उपस्थित थे । इकाई प्रमुख राकेश यादव व गन्ना महा प्रबंधक डॉ आर पी साही ने प्रथम बैलगाडी किसान बृजलाल एवं ट्राली कृषक अगयाराम यादव को सम्मानित किया । इस अवसर पर एचआर हेड बृजेश चंद्र मंडल, इंजीनियरिंग हेड कोमल सिंह, प्रोडक्शन हेड राघवेंद्र श्रीवास्तव, अकाउंट हेड विनोद सिंह, कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन केपी सिंह, अशोक पांडे, डॉ विक्रमादित्या प्रधान उपस्थित थे। इकाई प्रमुख राकेश यादव ने कहा कि चीनी मिल 36 गन्ना क्रय केंद्रों गन्ना तौल करेगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे