Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...वृद्ध की हत्या कर लाखों की चोरी



अखिलेश्वर तिवारी/अजय पांडेय
जनपद बलरामपुर में थाना महाराजगंज तराई क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुदर्शन जोत मजरा निबोरिया में बीती मंगलवार की रात में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर लाखों की नगदी तथा जेवरात चुरा ले गए । साथ ही घर में सो रही 70 वर्षीय वृद्ध महिला की हत्या कर दी । घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है । मौके पर पहुंचे डीआईजी देवीपाटन मंडल तथा पुलिस अधीक्षक ने पूरे हालात का जायजा लिया और शीघ्र खुलासा करने के लिए निर्देश दिया ।



12 - 13 नवंबर की मध्य रात्रि में महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुदर्शन जोत निबोरिया गांव निवासी अखिलेश बहादुर सिंह के घर में घुसकर चोरों ने सीढ़ी के सहारे छत पर से घर मे दाखिल हुए और अलमारी को तोड़कर 7 लाख रुपए का जेवर, 3 लाख रुपए नगदी तथा एक रिवाल्वर चुराकर फरार हो गए । अखिलेश बहादुर सिंह ने थाने पर तहरीर देकर बताया है कि रात में चोरों ने घर में घुसकर चोरी किया जब उनकी माता जी को आहट की आवाज आई तो वह चिल्लाने की कोशिश की, लेकिन चोरों ने उनकी गला दबाकर 70 वर्षीय सरोज सिंह की हत्या कर दी । उसके बाद चोर चोरी किए गए समान के साथ दरवाजा खोलकर फरार हो गए । अखिलेश सिंह ने बताया की घटना के कुछ ही देर बाद उन लोगों को चोरी का पता चला इसके बाद पुलिसको सूचना दी गई । चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नम्रिता श्रीवास्तव महाराजगंज, हरैया व तुलसीपुर थाने की पुलिस के साथ पहुंचे और हालात का बारीकी से मुआयना किया । डीआईजी देवीपाटन मंडल ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शीघ्र खुलासा करने का निर्देश दिया । पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि घर के बाहर एक सीढी मिली है, जिससे प्रतीत होता है कि चोर सीढी के सहारे छत पर चढ़े और छत के रास्ते घर में दाखिल हुए हैं । अज्ञात चोरों ने घर के अंदर रखी अलमीरा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है । उन्होंने बताया कि 70 वर्षीय वृद्ध महिला सरोज सिंह की लाश भी कमरे में पाई गई है, जिससे प्रतीत होता है कि चोरों ने उनके मुंह पर तकिया से दबाकर हत्या की है । मौके पर फॉरेंसिक टीम तथा क्राइम ब्रांच व कई थानों की पुलिस को लगाया गया है । पुलिस की पांच टीम बनाकर शीघ्र खुलासा करने का निर्देश दिया गया है । लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । मौत के सही करणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चल सकेगा ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे