Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...एनसीसी कैडेटों ने किया रक्तदान



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के मल के पीजी कॉलेज में स्थापित 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर के तत्वावधान में सिरसिया श्रावस्ती के बनवारी देवी अशोक कुमार स्मारक महाविद्यालय में चल रहे आल इंडिया यू पी ट्रैकिंग द्वितीय के छठवें दिन द्वितीय सत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।


28 नवंबर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचालित रेडक्रॉस सोसायटी के संयोजन में एनसीसी कैडेट्स ने भारी संख्या में रक्तदान किया। रेडक्रास सोसायटी में एनसीसी कैंप कमांडेंट कर्नल एपीएस पटवाल से मिलकर रक्तदान का अनुरोध किया था जिस पर आज कैंप समापन से एक दिवस पूर्व मेगा ब्लड कैंप का आयोजन किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर्नल एपीएस पटवाल ने बताया कि " एनसीसी कैडेट्स के लिए देशसेवा प्रथम है, इसलिए हम ऐसे किसी अवसर पर आगे बढ़कर कार्य करते हैं। आज रक्तदान का अवसर मिलने पर सभी कैडेट्स आगे बढ़कर रक्तदान करेंगे । "रेडक्रास सचिव अरुण कुमार मिश्र ने बताया "भारत के प्रधानमंत्री भी एनसीसी कैडेट्स रहे हैं । एनसीसी कैडेट्स अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति सदैव जागरूक रहते हैं, इसलिए आज रेडक्रॉस के माध्यम से आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान कैंप में बढ़ चढ़ कर रक्तदान कर रहे हैं। रेडक्रास सोसायटी जनपद में लगातार बड़े-बड़े रक्तदान कैंप आयोजित करती रही है । उन्होंने बताया कि शिविर में 35 यूनिट रक्तदान कर एनसीसी कैडेट्स ने एक बार फिर रेडक्रॉस के रिकार्ड को बनाये रखा है । रक्तकोष भिनगा के प्रभारी डॉ बी के वर्मा ने कैडेट्स के रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि मानव शरीर में लगभग 5.5 लीटर रक्त होता है, जिसमें से एक रक्तदान में 280 एम एल रक्त लिया जाता है । रक्तदान के बाद इतना फ्लुड जूस के रूप में दिया जाता है कि रक्त का फ्लुड बराबर हो जाता है । एक बार रक्तदान करने के 90 दिन बाद पुन: रक्त दे सकते हैं। शरीर रक्त की पूर्ति स्वयं करता है । शरीर में बनने वाली प्रत्येक आरबीसी 120 दिन में स्वत: समाप्त हो जाती है इसलिए सभी को निर्भीक होकर रक्तदान करना चाहिए।" रक्तदान करने वालों में कर्नल पटवाल के साथ लेफ्टिनेंट देव शरण, लेफ्टिनेंट वीपी सैनी, 3rd ऑफिसर रोहिणी कुमार, सूबेदार बी एच नायक, सूबेदार खड़का बहादुर थापा व 35 कैडेटों सहित कुल 38 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। वहीं संध्या कार्यक्रम के अंतर्गत थारु संस्कृति को जानने व पहचान कराने के उद्देश्य से थारु पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर इमरजेंसी मेडिकल आफीसर अभिनव पाण्डेय, रक्तदान काउंसलर प्रियंका शुक्ला व जितेन्द्र मिश्र समेत सभी एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे