BALRAMPUR...एनसीसी ट्रैकिंग कैंप का शुभारंभ | CRIME JUNCTION BALRAMPUR...एनसीसी ट्रैकिंग कैंप का शुभारंभ
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...एनसीसी ट्रैकिंग कैंप का शुभारंभ



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज परिसर में स्थापित यूपी बटालियन एनसीसी ट्रैकिंग कैंप के दूसरे चरण का शुभारंभ कैंप कमांडिंग ऑफिसर अरविंद सिंह पटवाल ने किया ।


23 नवंबर को 51 वीं बटालियन एनसीसी कैंप के दूसरे चरण का शुभारंभ करने के उपरांत कैंप कमांडिंग ऑफिसर अरविंद प्रताप सिंह पटवाल ने सिरसिया श्रावस्ती के बनवारी देवी अशोक कुमार स्मारक महाविद्यालय में 22 नवंबर से 29 नवंबर तक चलने वाले आल इंडिया यू पी ट्रैकिंग कैम्प द्वितीय के ओपनिंग एड्रेस में कहा कि जब हम एकजुट होते हैं, तो हम बदलाव ला सकते हैं।


इसलिए एकता न केवल आशा, साहस और उम्मीद देती है, बल्कि बदलाव भी लाती है। एकता प्रेरणा देती है: जब हम एक टीम के रूप में काम करते हैं, तो हम एक-दूसरे से प्रेरित होते हैं और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित होते हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश, बिहार एंड झारखंड, जम्मू कश्मीर व दिल्ली प्रदेशों से आये कैडेटों का स्वागत करते हुए कहा कि ट्रैकिंग कैंप का मकसद, छात्रों में आउटडोर कौशल, शारीरिक फिटनेस, टीम वर्क, और प्रकृति के प्रति प्रशंसा बढ़ाना होता है. ट्रेकिंग का मतलब है, ऊबड़-खाबड़ पहाड़ी और घाटी के मार्गों से पैदल यात्रा करना। साथ ही इस ट्रैकिंग कैंप के माध्यम से एनसीसी के कैडेट्स को विशेष प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाएगा।


बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल एपीएस पटवाल ने बताया कि इस कैंप के दौरान एनसीसी कैडेट्स को महात्मा बुद्ध की कर्मभूमि और उनसे संबंधित पुरातात्विक स्थलों को देखने और समझने का अवसर मिलेगा। इसके पूर्व कैडेटों ने ट्रैकिंग का भी आनंद लिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रदेशों से आये एन सी सी ऑफिसर, पीआई स्टाफ व कैडेट्स मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे