लखीमपुर-खीरी: जनपद के मैलानी थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव में 24 घंटे के अंदर पिता समेत दो पुत्रों ने अलग अलग स्थान पर आत्महत्या कर ली। जिसकी जानकारी होते ही पूरे जनपद में हड़कंप मच गया। वही घटना की जानकारी होते ही मौके पर थाना पुलिस के साथ एसपी, एएसपी समेत क्षेत्रीय विधायक मौके पर पहुंचकर घटना की बारीकियों को समझ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के मैलानी थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव गांव के रहने वाले 62 वर्षीय रामनरेश ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली थी। उनकी चिता की आग अभी ठंढी भी नही हुई थी कि शुक्रवार को उसके छोटे बेटे 21 वर्षीय सुधीर ने रेलवे पटरी पर जाकर सुसाइड कर लिया, तो वहीं बड़े बेटे 25 वर्षीय मुकेश ने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी जानकारी होते ही जनपद में सनसनी फैल गई। घटना के सम्बंध में जानकारी होते ही थाना पुलिस समेत एसपी गणेश प्रसाद साहा, अपर पुलिस अधीक्षक नैपाल सिंह सहित क्षेत्रीय विधायक रोमी साहनी मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों को बारीकी से समझ रहे है।
छोटे बेटे की जेब से मिला सोसाइट नोट,घटना का खोलेगा राज
दिल दहला देने वाली घटना में रेलवे पटरी पर जाकर मौत को गले लगाने वाले सुधीर के जेब से पुलिस को एक सोसाइट नोट मिलने की चर्चा है। इससे लोग अब यह अनुमान लगा रहे है कि पिता-पुत्रो की मौतों का राज वही सोसाइट नोट ही खोलेगा। इस बाबत चर्चा यह भी है कि दोनों परिवारों में जमीन व घर के बटवारें को लेकर विवाद चल रहा था, इसी के चलते इतनी बड़ी घटना हो गई कि घर मे अब कोई भी नही बचा है। फिलहाल कुछ भी हो घटना स्थल पर पहुचे जिले के आला अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच करवा रहे है। सच्चाई क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
लखीमपुर खीरी से कमलेश की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ