Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बाइक को सड़क पर घसीटती रही बोलेरो, वीडियो देखने वाले रह गए हैरान



उत्तर प्रदेश के संभल जिले का एक वीडियो इंटरनेट पर आने के बाद देखने वाले हैरान हैं। बाइक से दुर्घटना होने के बाद बोलेरो चालक ने मानवता की हदें पार कर दी। बाइक चालक को सहारा देकर अस्पताल पहुंचना तो दूर एक्सीडेंट के बाद बाइक सहित सवार को रोड पर घसीट कर दो किलो मीटर दूर कर दिया। बोलेरो चालक के पीछे चल रहे कार सवार ने बोलेरो चालक का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया। 

1 किलोमीटर तक घसीटने के बाद गिरा युवक: बताया जाता है कि दुर्घटना होने के बाद बाइक सवार युवक बोलेरो के आगे बाइक सहित फस गया, इसके बाद बोलेरो चालक ने बोलेरो रोकना मुनासिब नहीं समझा, वह उसे घसीटता रहा। लगभग 1 किलोमीटर की दूरी तक घसीटने के बाद घायल होकर बाइक सवार गिर गया। लेकिन युवक की बाइक बोलेरो में ही फंसी रह गई। जिसे बोलेरो चालक ने घसीट कर लगभग 2 किलोमीटर दूर पहुंचा दिया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल बाइक चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया।



बीजेपी लिखी बोलेरो की वारदात: इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई पड़ने वाली बोलेरो पर भारतीय जनता पार्टी का लोगो लगा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूरी घटना संभल कोतवाली अंतर्गत मुरादाबाद रोड असमोली बाईपास पर हुई है।

सड़क पर निकलती रही आग़ की फुलझड़ी: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 42 सेकंड के वीडियो में स्पष्ट है कि तेज रफ्तार से बोलोरो सड़क पर दौड़ रही है, वही बोलोरो गाड़ी के नीचे से लगातार आग की चिंगारी फुलझड़ी बनकर सड़क पर बिखर रही है।

ससुराल से लौटने के दौरान हुआ हादसा: बताया जाता है कि मुरादाबाद के मैनाठेर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहजाद खेड़ा गांव का रहने वाले सुखबीर की संभल जिले के थाना हयात नगर अंतर्गत बसला गांव में ससुराल है। सुखबीर अपने ससुराल गया हुआ था, रविवार के देर शाम बाइक से वापस लौट रहा था। इसी दौरान वाजिद पुरम के पास बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद बोलेरो चालक बाइक सवार को घसीटता रहा।

क्या कहती है पुलिस: मामले में संभल पुलिस का कहना है कि बोलेरो को कब्जे में ले लिया गया है, मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे