Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारियों का किया तबादला, कई दरोगा को मिली नई जिम्मेदारी



गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए एक बार फिर पुलिस महकमे में फेरबदल करते हुए आधा दर्जन से अधिक उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है। इस दौरान जिले के अलग-अलग थाने में चार उप निरीक्षक को पुलिस लाइन से बाहर निकाल कर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।


बता दे कि पुलिस अधीक्षक ने विवेचना में लापरवाही करने के आरोप में गौरा चौकी के चौकी इंचार्ज कामेश्वर राय को लाइन हाजिर किया था, वही खोरहंसा चौकी इंचार्ज गौरव सिंह को चोरी की घटना को छिपाने के आरोप में कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। उक्त आशय की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने कहा था कि मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। वही देर रात में पुलिस अधीक्षक ने आठ उप निरीक्षकों का तबादला कर करके रिक्त हुए चौकी इंचार्ज के दो पदों पर नई तैनाती कर दी है।


लाइन बाहर आए उप निरीक्षक: सन्तशरण यादव को थाना कोतवाली देहात में तैनात किया गया है, अखिलेश कुमार पांडे को पुलिस लाइन से थाना मोतीगंज भेजा गया है। सूर्यकांत यादव को छपिया थाना में तैनाती मिली है और पुलिस लाइन में तैनात रहे विनोद कुमार वर्नवाल को खोडारे पुलिस में तैनात किया गया है।


चौकी इंचार्ज का तबादला: कौड़िया थाना अंतर्गत आर्य नगर के चौकी प्रभारी राजेश कुमार दुबे को खोड़ारे थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी गौरा का इंचार्ज बनाया गया है। वही अवनीश शुक्ला को थाना इटियाथोक से चौकी प्रभारी गुरूनानक चौक, थाना कोतवाली नगर हुआ स्थानान्तरण संशोधित करते हुए कौडिया थाना के आर्यनगर पुलिस चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इटियाथोक पुलिस में तैनात रहे वरिष्ठ उप निरीक्षक गोपाल सिंह को देहात कोतवाली के खोरहसा पुलिस चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। 

इसके अतिरिक्त मनकापुर कोतवाली में तैनात रहे उप निरीक्षक प्रेमचंद्र चौबे का थाना कोतवाली नगर में तबादला किया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे