Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

9 लुटेरे गिरफ़्तार, चौकीदार को बंधक बनाकर लाखों के लूट का पुलिस ने किया खुलासा



उत्तर प्रदेश की हापुड़ पुलिस ने फैक्ट्री में डकैती करने वाले 9 डकैतों को वारदात को अंजाम देने के महज कुछ ही समय में गिरफ्तार कर लिया है। नौ लुटेरों ने स्क्रैप फैक्ट्री की रखवाली करने वाले चौकीदार को बंधक बनाकर लाखों रुपए के माल को उड़ा लिया था। वारदात के अल्प समय में पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा है। 

बता दे की बीती रात हापुड़ के श्याम मेटल फैक्ट्री में डकैती हुई थी। जिससे पुलिस महकमे में भूचाल आ गया था, डकैत ने लाखों रुपए की कॉपर (तांबा) नगदी सहित जमकर लूटपाट किया था। ई रिक्शा पर लादकर लुटेरे स्क्रैप लेकर फरार हो गए थे।

लुटेरों को पहले से ही जानकारी: दरअसल लुटेरों में शामिल प्रभाकर पूर्व में फैक्ट्री में काम कर चुका था। जिससे उसे फैक्ट्री में रखें माल व स्क्रैप के बारे में पूरी जानकारी थी। इसलिए प्रभाकर ने योजना बनाकर फैक्ट्री में मौजूद चौकीदार को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। 

आरोपियों का अपराधिक इतिहास: पुलिस के गिरफ्त में आए नौ लुटेरों में दो लुटेरों का आपराधिक इतिहास है, अभिषेक और मनीष इससे पहले भी चोरी और लूट के वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने इससे पहले भी दोनों आरोपियों पर शिकंजा कसा था।

बरामदगी:पुलिस ने लुटेरों के निशानदेही पर भारी मात्रा में लगभग 5 लाख रुपए का कॉपर स्क्रैप, डकैती करने के उपकरण, cctv कैमरे की एक डीबीआर, तीन मोबाइल फोन, 28 हजार रुपए नगद, दो अवैध चाकू, दो ई रिक्शा बरामद किया है।

लुटेरों की पहचान: पुलिस ने अमरोहा जिले के डिडौली थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरनपुर गांव में रहने वाले मनीष पुत्र रामबहार, हापुड़ नगर कोतवाली के दस्तोई रोड आदर्श नगर कॉलोनी निवासी अभिषेक पुत्र ताराचंद व अमित पुत्र कलुवा, मुरादाबाद जनपद के कांठ थाना क्षेत्र अंतर्गत चकफेरी गांव में रहने वाले छुड्डून पुत्र अमर सिंह, नगर कोतवाली हापुड़ अंतर्गत जसरुप नगर में रहने वाले प्रभाकर पुत्र चन्द्रशेखर, हापुड़ नगर क्षेत्र अंतर्गत दादरी में रहने वाले मनोज त्यागी पुत्र नानकचन्द, अमरोहा जिले के देहात कोतवाली अंतर्गत मऊ निवासी लोकेश पुत्र मुकेश, हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जसरुप नगर के रहने वाले दो आरोपी हिमांशु पुत्र राजेन्द्र और हिमांशु पुत्र जगवीर को गिरफ्तार किया है।

बोले एसपी: मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम ने घटना के अल्प समय में वारदात को अंजाम देने वाले 9 लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का माल बरामद कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ लूट, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हापुड़ से सुनील गिरी की रिपोर्ट 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे