गोंडा से मनकापुर होते हुए गौरा चौकी जा रही निजी बस मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के पीलखाना बाईपास मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार दो सवारियों को मामूली चोट आई, जिन्हें एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के दोपहर बाद गोंडा से गौराचौकी को जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराते हुए पलट गई। जिससे बस सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। हालांकि इस दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
पुलिया से टकराकर पलटी बस: बताया जाता है कि तेज रफ्तार से जा रही बस एक निजी विद्यालय के पास अचानक पुलिया से टकरा गई, जिससे बस चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। तेज रफ्तार होने के कारण बस एक झटके के साथ बाएं तरफ पलट गई।
बस में कैद हो गए यात्री: बस पलटते ही बस का बायां हिस्सा जमीन पर हो जाने के कारण से बस का दरवाजा बंद हो गया, जिससे बस में सवार सभी यात्री बस के अंदर कैद हो गए। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। कड़ी मशक्कत के बाद बस के खिड़की का शीशा तोड़कर 15 यात्रियों को बस से बाहर निकाला जा गया।
यात्रियों को पहुंचाया अस्पताल: स्थानीय लोगों के सूचना पर मनकापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए, यात्रियों के सकुशल होने की जानकारी ली। बस सवार मनकापुर के रहने वाले 60 वर्षीय जैदुल और वजीरगंज के रहने वाले 70 वर्षीय मूलचंद को मामूली चोट आई थी, दोनों घायलों को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर लाया गया, जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर घर के लिए रवाना कर दिया गया।
बोले चिकित्सक: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर के चिकित्सक डॉ आलोक कुमार चौधरी ने बताया कि बस सवार दो बुजुर्गों को लाया गया था, उन्हें मामूली चोट आई थी, प्राथमिक उपचार देने के बाद घर रवाना कर दिया गया है।
बोले एसएसआई: मामले में वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रबोध कुमार ने दूरभाष पर बताया कि बस पलटने की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर गए थे, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
गोंडा से कृष्ण मोहन की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ