Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...मेधावियों को किया गया सम्मानित



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर मुख्यालय स्थित आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन अवसर पर मंगलवार को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।


10 दिसंबर को कार्यक्रम की शुरुआत महंत मिथलेश नाथ योगी मुख्य अतिथि कैलाश नाथ शुक्ला विधायक तुलसीपुर एवं संत सर्वेश जी द्वारा महंत अवेद्यनाथ, महंत दिग्विजय नाथ, महाराज महाराणा प्रताप एवं मां सरस्वती के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.डीपी सिंह ने अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत अभिनंदन किया । अपने स्वागत भाषण में महंत मिथलेश नाथ के मार्गदर्शन में विद्यालय की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए, संस्थापक सप्ताह समारोह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, एकल एवं समूह नृत्य, नाटक एवं हास्य नाटिका जैसी आकर्षक प्रस्तुतियां दी।
महिषासुर वध पर आधारित नाटक और शोले फिल्म पर हास्य नाटिका ने दर्शकों का विशेष मन मोहा। नन्हे मिन्हे प्रतिभागियों ने अपनी अद्वितीय प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड 2023 में गोल्ड मेडल जीतने वाले विद्यार्थियों को महंत मिथलेश नाथ जी महाराज एवं विधायक कैलाश नाथ शुक्ला द्वारा मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कैलाश नाथ शुक्ला ने अपने संबोधन में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ व्यवहारिक ज्ञान और समझ विकसित करना आज के समय में आवश्यक है। उन्होंने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र का गौरव बताया।
महंत मिथलेश नाथ योगी ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल शैक्षणिक उपलब्धियों तक सीमित न होकर, समाज की भलाई और व्यक्तित्व विकास में सहायक होनी चाहिए। इस कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की, जिनमें प्रमुख रूप से एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर के प्राचार्य प्रो. जेपी पाण्डेय, भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. एसएन सिंह, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव रंजन, बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, जन्मेजय सिंह, विजय सिंह, प्रवीण सिंह विक्की, अरुण गुप्ता, अशोक कुमार चौहान, डॉक्टर पी के सिंह, राधेश्याम वर्मा, सुखराज यादव सहित अन्य गण मान्य लोग उपस्थित रहे। सभी अभिभावकों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की और अतिथियों ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप नगद पुरस्कार प्रदान किए। संस्थापक सप्ताह समारोह की यह भव्य प्रस्तुति बच्चों के उत्साह, शिक्षकों की मेहनत और विद्यालय प्रबंधन के समर्पण को दर्शाती है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य उमानाथ पाण्डेय ने इस कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे