Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति ने किया पदभार ग्रहण



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पीजी कॉलेज बलरामपुर के पुस्तकालय सभागार में मंगलवार को मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के प्रथम नवनियुक्त कुलपति ने पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद आयोजित स्वागत समारोह में कुलपति ने मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय को आध्यात्मिक व सांस्कृतिक चेतना का केन्द्र बनाने पर बल दिया।



3 दिसंबर को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने सपरिवार गोरखपुर के गोरक्षनाथ पीठ व तुलसीपुर स्थित आदिशक्ति मां पाटेश्वरी के दर्शन के पश्चात एमएलके महाविद्यालय पहुचें। उन्होंने महाविद्यालय में कुलसचिव प्रमोद कुमार, प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय की उपस्थिति में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात पुस्तकालय सभागार में आयोजित स्वागत समारोह का शुभारंभ मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह, उनकी धर्म पत्नी, प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय व कुलसचिव प्रमोद कुमार, कुलानुशासक प्रो0 राघवेंद्र सिंह, भौतिक विज्ञान विभाग अध्यक्ष प्रो0 अरविन्द द्विवेदी, प्रो0 पी के सिंह व वनस्पति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।



कुलपति का स्वागत प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय व उनकी धर्मपत्नी का स्वागत प्रो0 वीणा सिंह ने अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंटकर करके किया। बतौर कुलपति अपने प्रथम संबोधन प्रो0 रविशंकर सिंह ने कहा कि यह मेरा परम सौभाग्य है कि मां पाटेश्वरी के नाम पर नवनिर्मित विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति के रूप में मुझे कार्य करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि मां पाटेश्वरी की कृपा से जिस उद्देश्य के पूर्ति के लिए इस विश्वविद्यालय का निर्माण किया गया है। मेरा पूरा प्रयास होगा कि विद्यार्थियों के शैक्षिक उन्नयन, समुचित विकास व सांस्कृतिक चेतना को जागृत करने के लिए उन्हें सम्पूर्ण शिक्षा प्राप्त हो।


शिक्षा जहां आत्मनिर्भरता के लिए हो वहीं आध्यात्मिक उन्नति में सहायक हो। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय देश के युवाओं के लिए आध्यात्मिक व सांस्कृतिक चेतना स्थापित करने के केन्द्र के रूप में स्थापित होगा तथा विद्यार्थियों व शिक्षकों के कल्याणार्थ कार्य करना मेरी प्राथमिकता होगी। इसके लिए सभी शिक्षकों का सहयोग लेकर उन्हें उनकी क्षमता के अनुसार जिम्मेदारी दी जायेगी।प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कुलपति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि विश्वविद्यालय के कार्य मे जो भी सहयोग करने में महाविद्यालय समर्थ होगा वह हरसंभव प्रयास किया जायेगा।


इसके पूर्व कुलपति का स्वागत किसान डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो0 विनय सक्सेना, एल बी एस डिग्री कॉलेज गोण्डा के प्राचार्य प्रो0 आर के पाण्डेय, आचार्य नरेन्द्र देव बभनान के प्राचार्य प्रो0 धर्मेंद्र शुक्ल, मां गायत्री विद्यापीठ रिसिया के प्राचार्य प्रो0 दिव्य दर्शन तिवारी, महिला महाविद्यालय बहराइच की प्राचार्य प्रो0 प्रिया मुखर्जी, पूर्व प्राचार्य डॉ ओ पी मिश्र सहित कई लोगों ने बुके भेंटकर स्वागत किया।


कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया। इस अवसर पर प्रो0 जितेंद्र सिंह, प्रो0 तबस्सुम फरखी, प्रो0 विमल प्रकाश वर्मा, डॉ अशोक कुमार, डॉ आलोक शुक्ल, डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ आज़ाद प्रताप सिंह, डॉ बीर प्रताप, डॉ के के सिंह, डॉ राजन सिंह सहित अन्य कई प्राध्यापक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे