Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा में लेखपाल कानूनगो के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज



उत्तर प्रदेश के गोंडा में पति के मौत के बाद लेखपाल और कानूनगो ने मृतक के भाइयों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से मृतक की 7 बीघा जमीन मृतक के पत्नी के नाम दर्ज करने के बजाय मृतक के भाइयों के नाम दर्ज कर दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला अपने खेत में गई हुई थी। खेत में जाने का विरोध करते हुए विपक्षियों ने मारपीट करते हुए गलत व्यवहार किया। पूरे मामले में पीड़ित महिला ने न्यायालय के आदेश पर राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

  मामला जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र रमवापुर गोविंदा गांव से जुड़ा हुआ है। मृतक हरिराम की पत्नी मारिया माया ने गुहार लगाते हुए कहा कि 4 महीने पहले उसके पति हरीराम पुत्र मोती राम की मौत हो गई थी। लेखपाल और राजस्व निरीक्षक ने बिना जांच पड़ताल के गलत रिपोर्ट लगाकर 7 बीघा जमीन को मृतक पति के दो भाइयों के नाम कर दिया।

पत्नी ही जायज वारिस: महिला का कहना है कि उसके पति हरिराम से एक बच्चे ने जन्म लिया था, 11 वर्ष पूर्व उसकी मौत हो चुकी है। ऐसे में मृतक के दोनों भाई के नाम जमीन को दर्ज करना गलत है। मृतक की पत्नी ही पति के जायदाद की जायज वारिस है।

विपक्षियों की बड़ी साजिश: हरिराम के मौत के बाद मृतक के भाई शोभाराम और सहज राम के नाम साजिश करके वरासत कर दिया गया। जिसमें लेखपाल कानूनगो ने मृतक के भाइयों के मिली भगत से बड़ी साजिश करके वेश कीमती जमीन को दर्ज कर दिया।

लगाई गई झूठी गवाही: लेखपाल और राजस्व निरीक्षक ने कूटरचित कागजात तैयार करके झूठी गवाही पेश करवा कर मामले को सही बनाने का पूरा प्रयास किया। सभी के साजिश से मृतक की जमीन पत्नी के नाम दर्ज होने के बजाय मृतक के भाइयों के नाम दर्ज हो गई।  

महिला से मारपीट: शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि वर्ष 2024 के 22 नवंबर के सुबह 8:00 बजे गांव के पश्चिम स्थित अपने खेत में गई हुई थी, जहां पहले से उपस्थित शोभाराम, बाबादीन मौर्या, वृजा राम, बच्चा राम, राजेन्द्र प्रसाद, रामसमुझ, ननके, राकेश ने मुक्का थप्पड़ तथा लाठी डंडे से मारा पीटा। विरोध करने पर सभी लोगों ने गलत व्यवहार किया।

10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज: मामले में महिला के शिकायती पत्र पर शोभाराम पुत्र मोती, लेखपाल विजय कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक राम प्रकाश पाण्डेय, बाबादीन मौर्या पुत्र रघुनन्दन मौर्या, बृजाराम पुत्र शोभाराम, बच्चा राम पुत्र शोभाराम, राजेन्द्र प्रसाद पुत्र रामशंकर, रामसमुझ पुत्र दुखी, ननके पुत्र रामसमुझ और राकेश पुत्र रामफेर के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बोले इंस्पेक्टर: मामले में इटियाथोक थाना प्रभारी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, मृतक के भाई भतीजे सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है। कार्रवाई की जाएगी।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे