युवाओं को रुपए कमाने का जुनून हुआ, जिससे उन्होंने यूट्यूब पर ट्रेनिंग लेकर रुपए छापने का काम शुरू कर दिया। अच्छे क्वालिटी का प्रिंटर खरीद कर नकली नोटों की छपाई करने लगे। जिसे खपाने के लिए गांव देहात के दुकानों पर जाने लगे। मुखबिर खास की सूचना पर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
बता दे कि उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती एसओजी टीम और गिरंट थाना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। नकली नोट छाप कर गांव के रास्ते बाजार पहुंचाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नोटों को छापने से संबंधित उपकरण और नकली नोट बरामद किया है।
सीधे-साधे लोगों से कारोबार: आरोपी नकली नोट छाप कर मार्केट में खपाने के लिए गांव के सीधे-साधे व भोले भाले लोगों को अपना निशाना बनाते थे। उनके असली रुपए को दोगुना करके गांव के रास्ते बाजार तक नकली नोट पहुंचा रहे थे।
पांच गिरफ्तार:मुखबिर खास की सूचना पर एसओजी संयुक्त टीम ने बहराइच जिले के राम गांव थाना अंतर्गत बेगमपुर गांव के रहने वाले रामसेवक पुत्र राम अवतार, बहराइच के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्वदी गांव के रहने वाले धर्मराज शुक्ला पुत्र स्व• वासुदेव शुक्ला, श्रावस्ती जिले के सोनवा थाना क्षेत्र के ककन्धू गांव के रहने वाले अवधेश कुमार पाण्डेय पुत्र स्व• सदानन्द पाण्डेय, बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काशी जोत गांव के रहने वाले जलील अहमद पुत्र अब्दुल रहमान और श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मणपुर गांव के रहने वाले मुबारक अली उर्फ नूरी पुत्र असगर अली को लक्ष्मणपुर के मदरसे से और तीन आरोपियों को भेसरी नहर पुल से गिरफ्तार कर लिया।
आपराधिक इतिहास: पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का अपराधिक इतिहास है, गोंडा, श्रावस्ती और बहराइच पुलिस में आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं।
बरामद नकली नोट: पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 35400 नकली रुपए बरामद किया है। जिसमें पांच सौ रूपये 26 नकली नोट, दो सौ रूपये के 100 नोट, सौ रूपये के 24 नकली नोट बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 14500 असली भारतीय मुद्रा बरामद किया है।
छपाई के समान: पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी तमंचा,एक प्रिन्टर, दो लैपटाप, 4 इंक बोतल, एक जिंदा कारतूस, एक कैंची, एक स्केल, कागज का असली नोट चिपके हुये 3 फर्मा, एक मोटरसाईकिल,5 मोबाइल फोन बरामद किया है।
श्रावस्ती से बृजेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट





 
 
 
 
 
 
 
 
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ