Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पति से नाराज होकर मायके चली गई पत्नी, हाई टेंशन लाइन को छूकर पति ने की आत्महत्या, जल कर टुकड़ों टुकड़ों में बिखर गया शव



उत्तर प्रदेश के एटा में पत्नी के मायके चली जाने के कारण पति ने हाई टेंशन लाइन को छूकर खुदकुशी कर लिया। बिजली के तार को छूते ही युवक धूं धूं कर जलने लगा। अचानक आग की लपटें देखकर आसपास में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार के शाम नगर कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड स्थित क्रिश्चियन कॉलेज के पास युवक ने पेड़ पर चढ़कर हाई टेंशन लाइन को छू लिया। तार को छूते ही वह धूं धूं कर जलने लगा। स्थानीय लोगों के फोन पर विद्युत आपूर्ति बंद हुई, इसके बाद युवक के शव को नीचे उतारा गया।

टुकड़ों टुकड़ों में बिखर गया शव: बताया जाता है कि रविवार के शाम रोड के किनारे लगे सूखे पेड़ पर चढ़कर गोविंद ने पेड़ के पास से गुजर रहे हाई टेंशन तार को पकड़ लिया, जिससे चिंगारी निकल पड़ी। लगभग 10 से 15 मिनट में युवक जलकर टुकड़ों टुकड़ों में बिखर गया।

पत्नी चली गई मायके: कहा जा रहा है कि मृतक गोविंद निसंतान था, वह अपनी बहन की बेटी को अपने साथ रख कर पालन पोषण करता था। कुछ दिनों पहले गोविंद का पत्नी से विवाद हुआ था, तब पत्नी ने मायके जाने की बात कही थी। जिस पर गोविंद ने कहा था कि मायके जाओगी तो वापस लौट कर आने पर जिंदा नहीं पाओगी। हाल ही में उसकी पत्नी मायके आगरा चली गई थी। जिससे तनाव में आकर गोविंद ने सुसाइड कर लिया।

सहम उठे राहगीर: बिजली के तारों के पास से निकली चिंगारी को देखकर उधर से गुजरने वाले लोगों सहम उठे। महज कुछ ही क्षण में चिंगारी आग की लपटों में तब्दील हो गई। धधक धधक कर युवक के शरीर का कुछ हिस्सा जलकर टुकड़ों टुकड़ों में जमीन पर गिर गया, वहीं कुछ हिस्सा तार से चिपका रहा। 

कड़ी मशक्कत के बाद उतारा गया शव: राहगीरों के सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई, विद्युत आपूर्ति बंद कराई गई। मामले में फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाकर आग पर काबू पाने के बाद शव को उतारा जा सका। पूरी कार्रवाई में लगभग 2 घंटे का समय लगा, तब तक आवागमन बाधित रहा।

लोहे का समान बनाता था मृतक: बताया जाता है कि आगरा रोड चुंगी क्रिश्चियन कॉलेज के पास झुग्गी डालकर कुछ लोग लोहे के समान का निर्माण करते हैं। 45 वर्ष वर्षीय मृतक गोविंद पुत्र महेंद्र भी लोगों के साथ लोहे के सामानों का निर्माण करके बेचता था।

क्या कहती है पुलिस: मामले में पुलिस का कहना है कि नगर कोतवाली क्षेत्र में हाई टेंशन लाइन के चपेट में आने से युवक की मृत्यु हो गई है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के सभी पहलुओं पर गहराई से छानबीन की जा रही है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे