Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर में पकड़ा गया सागौन की लकड़ी लदा ट्रक, वन विभाग ने की कार्रवाई



गोंडा:रामगढ़ टिकरी वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए लकड़ी लदे ट्रक को पकड़ कर भारी भरकम जुर्माना किया है। ट्रक बलरामपुर जनपद से सागौन की लकड़ी लादकर फैजाबाद के तरफ जा रहा था, इसी दौरान वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार के रात टिकरी वन रेंज के फॉरेस्ट गार्ड ने मुखबिर खास के सूचना पर बलरामपुर से फैजाबाद के तरफ अवैध रूप से ट्रांसपोर्ट हो रहे सागौन की लकड़ी भरे ट्रक को पकड़ लिया। टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए पचास हजार रुपए का जुर्माना काटा है।

ट्रांसपोर्ट की नहीं थी परमिट: बताया जाता है कि बीती रात बलरामपुर के तरफ से मनकापुर होते हुए फैजाबाद के तरफ सागौन की लकड़ी लादकर जाने वाले ट्रक के बारे में वन विभाग को सूचना मिल गई थी। इसके बाद वन कर्मियों के साथ फॉरेस्ट गार्ड योगेश मिश्रा, राजेश्वर तिवारी और गोपाल श्रीवास्तव ने ट्रक रोक कर लकड़ी से संबंधित कागजात मांगा। इस दौरान ट्रक चालक ने ट्रक पर लदे सागौन के 60 पेड़ों का परमिट दिखाया, लेकिन जब उससे ट्रांसपोर्टेशन का परमिट मांगा गया, तब वह नहीं दिखा सका। मामले में वन विभाग ने बस्ती जनपद के रहने वाले अभिषेक सिंह और जिले के छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मसकनवा रहने वाले अखिलेश यादव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 50000 रुपए का जुर्माना काटा है।

बोले रेंजर: मामले में वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रक पर अवैध रूप से सागौन का लकड़ी लेकर जाने की सूचना मिली थी। वन टीम ने ट्रक को पकड़ कर मामले में 4/10 के तहत कार्रवाई करते हुए 50000 का जुर्माना काटा गया है। ट्रक चालक के पास काटन की परमिट थी, लेकिन वह ट्रांसपोर्टेशन की परमिट नहीं दिखा सका, इसलिए कार्रवाई की गई है। रेंजर ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी दशा में लकड़ी से संबंधित अवैध कारोबार नहीं होने दिया जाएगा।

पंश्याम त्रिपाठी की रिपोर्ट 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे