Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

चर्चित अधिवक्ता हत्याकांड में बहनोई सहित दो गिरफ्तार, आरोपियों ने चौंकाने वाली कही बात



उत्तर प्रदेश के बस्ती पुलिस ने चर्चित अधिवक्ता हत्याकांड के नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही तीन आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार दोनों आरोपी ने अपने ऊपर लगे आरोप को स्वीकार करते हुए हत्या का कारण चौकाने वाला बताया है।

 बता दे कि 25 जनवरी को शाम कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बैदोलिया अजायब गांव के रहने वाले अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव पुत्र कृष्ण चंद्र यादव की scorpio कार से अपहरण करके हत्या कर दी गई थी। दअरसल घायल अवस्था में अधिवक्ता को पेट्रोल पंप के पास फेंक दिया गया था। पुलिस ने अधिवक्ता को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया था, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था।मामले में मृतक अधिवक्ता की पत्नी उमा देवी ने हर्रैया पुलिस में विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।

दो आरोपी गिरफ्तार: मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के संयुक्त टीम बनाकर जिम्मेदारी सौंपी थी। मुखबिर खास के सूचना पर पुलिस टीम ने हरैया थाना क्षेत्र के खम्हरिया गंगाराम गांव के रहने वाले रणजीत पुत्र रामबोध और कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बैदोलिया अजायब गांव के रहने वाले सोहित उर्फ विनय यादव पुत्र जन्टूर हसीनाबाद-अमारी बाजार घघौवा मार्ग पर ग्राम पूरे बेचू के पास से स्विफ्ट कार में सवार होकर भागने के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।

रिश्तेदार हैं हत्यारे: पुलिस के पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव रिश्तेदार थे लेकिन उनके अंदर विरोधी का भाव था। लगातार उनके द्वारा विरोध किया जाता था, एक के बाद एक कई मुकदमे लगवा चुके थे।

विपक्षियों की मदद: आरोपियों ने बताया कि अधिवक्ता हमारे विपक्षियों की मदद करते थे, उन्होंने जमीन कुर्क करवा दिया था। इसलिए अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव का अपहरण करके हत्या कर दी थी।

बोले एसपी: मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपहरण करने के दौरान इस्तेमाल की गई scorpio कार आरोपी रणजीत यादव की है, रणजीत यादव मृतक अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव के सगे बहनोई है। जबकि आरोपी सोहित रणजीत के मामा का लड़का है। Sp ने बताया कि घटना में तीन अन्य आरोपियों का नाम प्रकाश में आया है, जिनकी तलाश थी जा रही है, वही घटना में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।दोनों आरोपी जिस कार सवार होकर अयोध्या के तरफ भाग रहे थे, उस कार को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है।

इनके तलाश में जुटी पुलिस: एसपी ने बताया कि वारदात में शामिल 3 आरोपियों के तलाश में पुलिस जुटी हुई है, जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र अंतर्गत खम्हरिया गंगाराम गांव में रहने वाले संदीप यादव उर्फ मोनू पुत्र जगदीश व अनुराग यादव उर्फ राघवेन्द्र पुत्र समयदीन और हर्रैया थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव में रहने वाले आदित्य कुमार यादव पुत्र रामजीत यादव की तलाश जारी है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे