Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...नामित अधिकारी ने किया निर्माणाधीन विश्वविद्यालय का निरीक्षण


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सदर विकासखंड क्षेत्र में कोयलरा ग्रामसभा अंतर्गत बनाए जा रहे मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का निरीक्षण बुधवार को क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी द्वारा नामित एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय ने किया ।


29 जन‌वरी को क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी द्वारा नामित एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय ने निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया ।


प्रोफेसर पांडे ने बताया कि उन्होंने निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचकर बनाए जा रहे फैसिलिटी सेंटर, प्रशासनिक भवन, एकेडमिक ब्लॉक ए तथा बी के अलावा गर्ल्स हॉस्टल, व्वायज हास्टल, टाइप 5 ब्लॉक ए व बी, सर्वेंट गैराज तथा पुलिस बूथ का निरीक्षण किया।


निर्माण के लिए नोडल एजेंसी उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के जूनियर इंजीनियर दिव्यांशु सिंह व अवधेश कुमार पाल से निर्माण स्थिति का जायजा लिया और समय से गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने का निर्देश दिया ।


इंजीनियरों ने बताया कि शासन द्वारा प्रदत्त गाइड लाइन के अनुसार निर्माण कार्य कराया जा रहा है । निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए निर्धारित माह दिसंबर 2025 तक के पूर्ण करने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य कराया जा रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे