Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...प्रधानाध्यापक को नीपा ने किया सम्मानित



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में राष्ट्रीय शैक्षिक योजना व प्रशासन संस्थान (नीपा) ने नई दिल्ली में आयोजित सम्मेलन में विकास खंड श्रीदत्तगंज उच्च प्राथमिक विद्यालय देवरिया के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव को सम्मानित किया है। बीते दिनों नई दिल्ली में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में श्री यादव ने एकीकृत विद्यालय प्रक्रियाओं का नेतृत्व विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया था।


अरुण यादव उत्तर प्रदेश से चयनित होने वाले चार प्रधानाध्यापकों में शामिल थे। उनके चयन व सम्मान प्राप्त करने पर जिले के शिक्षाविदों ने हर्ष व्यक्त किया है। नई दिल्ली में नीला के तत्वावधान में सफल नेतृत्व 2025: बदलाव और नवाचार के प्रभावी उदाहरण विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। 29 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 57 स्कूल के नेतृत्वकर्ताओं का चयन इस सम्मेलन के लिए हुआ था, जिसमें श्रीदत्तगंज ब्लॉक देवरिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव भी शामिल थे। अरुण कुमार यादव ने अपना अनुभव साझा करते हुए स्कूल के पारिस्थितिकी तंत्र और छात्र कल्याण को बेहतर बनाने के लिए अनुकरणीय प्रयासों से लोगों को रूबरू कराया। मुख्य रूप से उन्होंने उत्तर प्रदेश के निम्न साक्षरता वाले आकांक्षी जनपद बलरामपुर के अति पिछड़े क्षेत्र श्रीदत्तगंज के विद्यालय में अध्यनरत छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से स्कूल में डिजिटल एजुकेशन की की शुरुआत करने संबंधी अपने अनुभवों को सम्मेलन में साझा किया। उन्होंने डिजिटल एजुकेशन लागू करने में आने वाली चुनौतियों, उसकी प्रक्रिया व लक्ष्यों के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डिजिटल एजुकेशन के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास किया जा रहा है। श्री यादव ने सम्मेलन में पॉवर प्वाइंट के माध्यम से डिजिटल एजुकेशन के लिए किए जा रहे प्रयासों को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया।सम्मेलन में श्री यादव के व्याख्यान को बहुत सराहा गया। नीपा की प्रोफेसर डा. सांत्वना मिश्रा ने उन्हें सम्मानित किया। अरुण कुमार यादव की इस उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र मौर्य, राम चंद्र मौर्य, सिया राम वर्मा, राजेंद्र वर्मा, ज्ञान सागर पाठक, कमरुद्दीन अंसारी, राजेश कुमार, बृजेश चौधरी व विजय सिंह निषाद सहित अन्य सहयोगियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे