Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...आर्य वीरदल की बैठक



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में नव वर्ष उत्सव के संबंध में आर्यवीर दल शिविर कार्यालय ओम भवन के बगल स्थित बलिदानी पार्क में स्वामी आत्मानंद की अध्यक्षता में आर्य वीरों की एक रविवार को बैठक आयोजित की गई ।


12 जनवरी को आयोजित आर्य वीर दल की बैठक को संबोधित करते हुए आर्यवीर दल उत्तर प्रदेश के प्रचार मंत्री चंद्रकेतु आर्य ने बताया कि आगामी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को आर्य समाज स्थापना के 150 वर्ष पूरे होंगे । महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती उत्सव का समापन होगा इसलिए इस बार नववर्ष के स्वागत में देवीपाटन मंडल में ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसके अनुसार 16 मार्च 2025 से ही ओम भवन बलरामपुर में वेद वेदांत विद्यापीठ गुरुकुल सुल्तानपुर के आचार्य स्वामी शुचिषद मुनि व ब्रह्मचारियों द्वारा ऋग्वेद परायण यज्ञ का शुभारम्भ होगा । बलिदानी दिवस 23 मार्च से बलिदानी पार्क बलरामपुर में बरेली से आए हुए पंडित भानु प्रकाश शास्त्री द्वारा भजन संध्या और श्रावस्ती गुरुकुल विद्याश्री विद्यालय नारायणपुर में 200 आर्य वीरों के शस्त्र और शास्त्र का प्रशिक्षण आरंभ होगा | दोनों कार्यक्रमों का समापन 29 मार्च को होगा । कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के आर्यवीर दल के सभी कमिश्नरी तथा जिला संचालक पहुंच जाएंगे । 30 मार्च को प्रातः 10:00 बजे श्रावस्ती गुरुकुल से बलिदानी पार्क बलरामपुर तक 21 किलोमीटर की आर्यवीर शौर्य प्रदर्शन तथा संत गण यज्ञ करते हुए शोभायात्रा निकालेंगे । देवी पाटन मंडल कमिश्नर शशि भूषण लाल "सुशील" शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे । शोभा यात्रा का गुरुकुल के द्वार पर इकौना विधायक राम फेरन पांडे, कटरा चौराहे पर श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा, श्रावस्ती चौराहे पर गायत्री परिवार, गिधरैया तहसील पर 71 क्षेत्र के ब्राह्मण, हरिहरगंज में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती दद्दन मिश्रा व प्रधान संगठन, तहसील गेट बलरामपुर पर तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, वीर विनय चौराहे पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर आरती तिवारी, पुराना चौक पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हनुमत सिंह, मेजर चौराहा पर पूर्व विधायक धीरू सिंह, संघ कार्यालय पर संघ तथा शिशु मंदिर परिवार, बड़ा पुल चौराहे पर सदर विधायक पलटू राम तथा समापन सभा स्थल पर आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष बलरामपुर डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह "धीरू" शोभायात्रा का स्वागत करेंगे । सभा के बाद आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश के मुख्य संरक्षक आचार्य स्वदेश तथा देवीपाटन मंदिर महंत मिथिलेश नाथ योगी ऋषि लंगर का शुभारंभ करेंगे । आर्यवीर दल की टीम ने आज बस्ती, सादुल्लाह नगर, रेहरा बाजार, उतरौला, श्रीदत्त गंज तथा अंत में बलरामपुर में बैठक किया । बैठक में संतोष आर्य, केशव राम आर्य, गोविंद आर्य, प्रेमचंद आर्य व अशोक आर्य सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे