Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तेज रफ्तार का कहर: दुर्घटना के बाद डबल डेकर बस में लगी आग, आज की तेज लपटों में धूं धूं कर जली बस



उत्तर प्रदेश के अमेठी में हादसे के बाद बस में आग लग गई जिससे बस धूं धूं कर जलने लगी। हादसा होते ही यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। बस से उतर कर भागने के दौरान कई यात्री चोटिल हो गए। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के शुक्ला बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर वोल्वो डबल डेकर बस किलोमीटर 59.4 टोल पर पहुंचते ही आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई। हादसा होते ही बस यात्रियों में हड़कंप मच गया, वही बस में आग की चिंगारियां निकलने लगी।

धूं धूं कर जला बस: हादसे से बस में शॉट सर्किट हो गया, जिससे आग लग गई, जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटों ने बस को पूरी तरह से काबू में कर लिया। देखते ही देखते बस जलकर कबाड़ में तब्दील हो गई। वही दुर्घटना के दौरान बस के मुख्य हिस्से के परखच्चे उड़ गए। बोनट का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। 

यात्रियों को चोट: हादसा होते ही बस में सवार यात्री बस से उतरकर भागने लगे, इस दौरान लगभग 10 यात्रियों को मामूली चोट आ गई। जबकि दुर्घटना के दौरान दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें गंभीर चोट आई है। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल शुकुल बाजार पहुंचाया। जहां दो की स्थिति नाजुक होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं अन्य यात्रियों का उपचार जारी है।



लगा लंबा जाम: हादसा होते ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के गाजीपुर लेन में दूर-दूर तक गाड़ियों की लंबी कतारें खड़ी हो गई, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, इसके बाद बस को रास्ते से किनारे किया गया। जिससे आगमन बहाल हो सका।

अमेठी पुलिस: मामले में अमेठी पुलिस ने कहा कि प्रकरण में शुकुल बाजार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया है, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे