Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गांव के पास पानी भरे गड्ढे में बाइक सवार दो युवकों का शव मिलने से हड़कंप, बीती रात बाइक पर सवार होकर निकले थे युवक



उत्तर प्रदेश के बहराइच में पानी भरे गड्ढे में दो युवकों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बीती रात दोनों युवक बाजार गए हुए थे, वहां से वापस लौट कर अपने घर नहीं पहुंचे। शुक्रवार को युवकों का शव पानी भरे गड्ढे में पाया गया। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को विशेश्वरगंज क्षेत्र के राम चक्का गांव के रहने वाले दो युवकों का शव गांव के पास मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। दोनों युवक बीती रात बाजार जाने के बाद लौटने के समय लापता हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। आशंका जताई जा रही है कि दुर्घटना के बाद पानी भरे गड्ढे में गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है।

टिफिन देने गया था युवक: बताया जाता है कि मृतक के भाभी की डिलीवरी हुई थी, वह अस्पताल में भर्ती है, ऐसी स्थिति में राम चक्का गांव के रहने वाले 21 वर्षीय राजकरण यादव और 26 वर्षीय राहुल उर्फ राजू मोटरसाइकिल पर सवार होकर टिफिन देने के लिए बीती रात अस्पताल गए थे। जहां से रात के लगभग 11:00 बजे के आसपास वापस लौटने दौरान घर नहीं पहुंचे। 

गांव के पास मिला शव: शुक्रवार के दोपहर मृतक के गांव के पास सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे के पास युवक की मोटरसाइकिल पड़ी हुई थी, जिसे गांव वाले पहचान गए। इसके बाद गड्ढे में पड़े दोनों मृतकों के शव को बाहर निकाला गया। मामले की जानकारी मिलते ही परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। मृतक के पिता की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी, विशेश्वरगंज क्राइम इंस्पेक्टर अनिल उपाध्याय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पंचायत नामा के उपरांत दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।

बोले इंस्पेक्टर: मामले में क्राइम इंस्पेक्टर अनिल उपाध्याय ने बताया कि दोनों बाइक सवार बीती रात मार्केट से लौट रहे थे, लेकिन वापस घर नहीं पहुंचे। दोपहर में मृतक के परिजनों ने युवकों का शव गांव के पास गड्ढे में मिलने की जानकारी दी, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे