Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जीजा साले सहित तीन की जिंदा जलकर मौत, भीषण सड़क हादसे में दो गंभीर



उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में दो ट्रकों के सीधी भिड़ंत से आग लग गई, जिससे ट्रक सवार दो लोग घायल हो गए, वहीं तीन लोगों की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाकर हाईवे बहाल कराया।

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार के रात 8:30 बजे नेशनल हाईवे 34 स्थित मौदहा कोतवाली क्षेत्र के छिरका गांव के पास एक खाली और एक भरे हुए ट्रक में आमने-सामने टक्कर होने से आग लग गई, ट्रक में सवार चालक परिचालक दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं तीन लोगों की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई। 

घंटो जाम रहा हाईवे: बताया जाता है कि दुर्घटना होने के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घंटों तक कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद पुलिस ने दोनों गाड़ियों को हाईवे से किनारे करवा कर रास्ता सुगम कराया। 

गिट्टी लादकर लौट रहा था ट्रक: बताया जाता है कि दोनों ट्रक गिट्टी की ढुलाई कर रहे थे, एक ट्रक कबरई से गिट्टी लादकर लौट रहा था, तो दूसरा ट्रक गिट्टी लादने कबरई जा रहा था, इसी दौरान कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर छिरका गांव के पास आमने सामने टकरा गए।

जीजा साले सहित तीन की मौत: हादसे के दौरान एक ट्रक पर तीन लोग सवार थे, वहीं दूसरे ट्रक पर दो लोग सवार थे, एक का चालक, चालक का साला और दूसरे डंपर के खलासी की झुलस कर मौत हो गई। मृतकों की पहचान चालक पंकज गौतम, साले कपिल और दूसरे डंपर के परिचालक कुंवर राजपूत के रूप में हुई है। जीजा साले सीतापुर जिले के रहने वाले हैं, मृतक 30 वर्षीय जीजा पंकज गौतम सिधौली थाना क्षेत्र के रेवरीपुरवा का निवासी है, वही उसका 24 वर्षीय साला कपिल लहरपुर गांव का रहने वाला है। जबकि दूसरे डंपर में सवार खलासी 22 वर्षीय कुंवर राजपूत उन्नाव जिले का निवासी है।

दो झुलस कर घायल: इस हादसे में उन्नाव जिले के नेवलगंज निवासी ड्राइवर विकास यादव और अनिल झुलस कर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौदहा में भर्ती कराया गया है।

बोली सीओ: वही मामले में मौदहा पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि रात के लगभग 8:30 बजे दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए, जिसमें दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वही तीन लोगों की झुलसकर मौत हो गई है। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे