उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की रहने वाली एक युवती की रील इंस्टाग्राम पर वायरल होने के बाद X मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मिर्जापुर पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया गया। पुलिस के जांच पड़ताल में मामला उजागर होने पर खोदा पहाड़ निकली चुहिया साबित हुआ।
दरअसल जिले के पड़री थाना क्षेत्र की रहने वाली शिवानी राजपूत का वीडियो इंस्टाग्राम प्लेटफार्म के जरिए वायरल हुआ था। जिसे पुलिस को ट्वीट करते हुए कहा गया कि लाइसेंसी पिस्टल लेकर युवती रील बना रही है। लेकिन मामले की जांच की गई तो नतीजा टांय-टांय फिस्स हो गया।
पिस्टल के साथ रील वायरल: इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर शिवानी राजपूत के नाम से बने अकाउंट पर वीडियो वायरल हुआ जिसमें युवती पिस्टल को हाथ में लेकर सड़क पर लहराते हुए चलते नजर आई थी।
पुलिस लिखी बुलेट: दूसरे वीडियो में युवती बुलेट मोटरसाइकिल चलाते हुए नजर आती है जिसमें एक युवक बुलेट के पीछे सवार रहता है, बुलेट में नंबर प्लेट के स्थान पर लाल और नीले रंग में पुलिस लिखा हुआ नजर आता है।
पुलिस में शिकायत: पुलिस के ट्विटर हैंडल पर वायरल वीडियो को टैग करते हुए असलहा के साथ रील बनाने की शिकायत की गई। जिसमें कहा गया कि इंस्टाग्राम पर युवती को दबंगई का बुखार चढ़ा हुआ है, युवती हाथ में पिस्तौल लेकर रील बना रही है, व पुलिस लिखी बुलेट को चल रही है। वायरल रील में खास बात यह भी थी कि युवती ने बुलेट चलाते समय हेलमेट नहीं लगाया था।
पुलिस की जांच: वायरल वीडियो की जांच में पुलिस का कहना है कि वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जांच किया गया, जिसमें वह लाइसेंसी पिस्टल नहीं बल्कि पिस्टल के जैसे बना हुआ लाइटर लेकर रील बनाते हुए नजर आई है। जिसे यहां देखा जा सकता है👇।
मिर्जापुर में युवती को चढ़ा दिल का बुखार, पुलिस के जांच में खोदा पहाड़ निकली चुहिया pic.twitter.com/MbSl6bh5fS
बोले सीओ: मामले में सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती के द्वारा शस्त्र नुमा लाइटर लेकर लहराया जा रहा था। वीडियो को संज्ञान लेकर जांच कराई गई, महिला वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करती है, वीडियो में युवती शास्त्र नुमा लाइटर लेकर वीडियो बनाया है, मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ