कमलेश
खमरिया-खीरी:एनएच 730 पर खमरिया थाना क्षेत्र के रेहुआ के पास बीती रात गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली में लकड़ी से भरी डीसीएम ने टक्कर मार दी,टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वही एक शादी समारोह से वापस घर जाते समय ट्रैक्टर पर सवार हुए दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की अस्पताल में मौत हो गई । जिसकी जानकारी होते ही मृतको के परिवार में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात एनएच 730 पर खमरिया थाना क्षेत्र की रेहुआ पुलिस पिकेट से कुछ दूरी पर रेहुआ गांव से गन्ना भरकर चीनी मिल खमरिया जा रहे ट्रेक्टर ट्राली में लकड़ी से भरी डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रेक्टर पर सवार चालक लालजी पुत्र जमाली निवासी रेहुआ की मौके पर ही मौत हो गई,वही किसी शादी समारोह का कार्य निपटाकर घर वापस जाते समय ट्रैक्टर पर बैठे संजय कश्यप पुत्र मेवालाल व धीरू पुत्र दीपू गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची खमरिया पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा जहां इलाज के दौरान संजय की सांसें थम गई,वही धीरू की हालत गंभीर बनी हुई है। अचानक घटित हुई घटना में हुई दो मौतों की जानकारी मिलते ही मृतको के परिवार में शोक की लहर व्याप्त है। इधर मौके पर मौजूद पुलिस ने मृतक लालजी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।इस बाबत हल्का इंचार्ज उपनिरीक्षक रामशेष यादव ने बताया कि घटना बहुत ही दुःखद है, दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ