उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक ही परिवार के चार लोग हादसे के शिकार हो गए, दो मासूम बच्चों सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। शादी समारोह से वापस लौटने के दौरान डिवाइडर रहित पुलिया के पास साइड देने के दौरान हादसे के शिकार हुए है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के हसायन थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर के पुलिया में गिर गई, जिससे कार सवार दो मासूमों सहित चार लोगों की डूबकर मौत हो गई।
शादी समारोह से लौटने के दौरान हादसा: बताया जाता है कि मृतक परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था, वहां से वापस लौटने के दौरान सिकंदरा जगेश्वर रोड पर किसी वाहन को साइड देने के दौरान तेज रफ्तार कार डिवाइडर रहित पुलिया के बंबे में चली गई, जिससे कार सवार चारों लोग डूब गए।
बोले परिजन: मामले में मृतक के रिश्तेदार ने कहा कि शादी प्रोग्राम में शामिल होकर लौटने के दौरान सिकंदरा से जगेश्वर मार्ग पर एक नहर है, जहां किसी वाहन को साइड देने के दौरान बिना डिवाइडर के नहर पर बनी पुलिया में गिरकर कार नहर के बंबे में चली गई। जिससे डॉक्टर साहब सहित चार लोगों की मौत हो गई।
बोली पुलिस: मामले में हाथरस पुलिस ने जानकारी ने बताया कि थाना हसायन क्षेत्र अंतर्गत घटित सड़क दुर्घटना में स्थानीय पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल व मृतकों को मोर्चरी भिजवाया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ