Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...सांस्कृतिक संध्या का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज सभागार में गुरुवार की देर शाम महाविद्यालय में संचालित पंडित बिरजू महाराज कल्चरल क्लब की ओर से वार्षिक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या में शास्त्रीय संगीत पर आधारित नृत्य ने जहां सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं सदाबहार गीतों की प्रस्तुति ने झूमने पर विवश कर दिया।



जानकारी के अनुसार 21 फरवरी को सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य क्लब अध्यक्ष प्रो0 जे पी पाण्डेय, क्लब प्रभारी प्रो0 रेखा विश्वकर्मा,क्लब सचिव लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान व क्लब कोषाध्यक्ष डॉ स्वदेश भट्ट ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना व स्वागत गीत के द्वारा सांस्कृतिक संध्या की औपचारिक शुरुआत हुई। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए क्लब के अध्यक्ष एवं प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय के निर्देशन में महाविद्यालय में गठित पंडित बिरजू महाराज कल्चरल क्लब का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। शास्त्रीय संगीत एक ऐसी शैली है जिसका हमारे समाज और संस्कृति पर गहरा प्रभाव पड़ा है, जिसका इतिहास मध्ययुगीन और पुनर्जागरण संगीत से लेकर आधुनिक युग तक फैला हुआ है। यह अपनी जटिलता, संरचना और ऑर्केस्ट्रा के उपयोग के लिए जाना जाता है, और इसने दुनिया भर के श्रोताओं को प्रेरित और प्रभावित किया है। क्लब प्रभारी प्रो0 रेखा विश्वकर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि शास्त्रीय संगीत तनाव कम करने और मनोभावों को बेहतर बनाने में मदद करता है। क्लब के सचिव व सह प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए क्लब की विस्तृत वार्षिक रिपोर्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सत्रीय कैलेंडर को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन क्लब के कोषाध्यक्ष डॉ स्वदेश भट्ट ने करते हुए अपने प्रस्तुत शायरी से खूब वाहवाही लूटी। इसके पूर्व सांस्कृतिक संध्या में शिखा पाण्डेय ने मेरे ढोलना मेरे प्यार की धुन गीत पर तथा शताक्षी सेन ने सलामी इश्क तू मेरी जान जरा कुबूल कर लो गीत पर एकल नृत्य प्रस्तुत कर सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। एकल नृत्य व समूह नृत्य की श्रृंखला में मोहित कश्यप, सदरजजमा, निधि, हर्षिता की प्रस्तुति को भी खूब सराहा गया। वहीं एकल गायन में मोहम्मद कलीम के गीत एहसान तेरा होगा मुझ पर, श्याम पाठक के बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है, अर्चित शुक्ल के तेरे बिना जिंदगी में शिकवा तो नहीं सहित विकास ,शिवा कुमार, अंश पाण्डेय,शिवा तिवारी व अंकिता गुप्ता के गीत ने भी श्रोताओं पर अपनी अमिट छाप छोड़ी । इस अवसर पर प्रो0 तबस्सुम फरखी,प्रो0 पी सी गिरी,प्रो0 विमल वर्मा,डॉ तारिक कबीर,डॉ प्रमोद यादव, डॉ अनुज सिंह, डॉ विनीत कुमार, डॉ संदीप कुमार, श्रीनारायण सिंह,मणिका मिश्रा, विशाल गुप्त सहित महाविद्यालय के तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे