उत्तर प्रदेश के संभल जिले में तैनात पुलिस क्षेत्राधिकारी इन दोनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, होली और रमजान के शुक्रवार को लेकर हुई पीस कमेटी की मीटिंग के दौरान उन्होंने होली त्योहार को शांति से मनाए जाने के लिए अपील करते हुए माहौल खराब करने वालों को सख्त हिदायत दी है।
दरअसल होली के पीस कमेटी मीटिंग के उपरांत पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए होली में रंग से आपत्ति जताने वाले लोगों को हिदायत दी है। उनका यह बयान अब सोशल मीडिया के सुर्खियों में आ गया है। जिसे लोग सुनने के बाद शेयर कर रहे हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी का बयान: दरअसल मीडिया से बात करते हुए सीओ अनुज चौधरी ने होली के रंग से एतराज जताने वाले लोगों को हिदायत दी है। यहां बताते चलें कि होली इस बार शुक्रवार को पड़ रही है, वहीं शुक्रवार को नमाज का भी दिन पड़ता है। ऐसे में सीओ ने होली और वार्षिक सप्ताह का जिक्र करते हुए कहा कि “1 वर्ष में 52 जुमे (शुक्रवार) पढ़ते हैं जबकि होली पूरे वर्ष में सिर्फ एक बार आती है, ऐसे में जिसको रंग से ऐतराज है वह घर से बाहर न निकले। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के जिन लोगों को लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा, या कुछ हो जाएगा तो, वह लोग होली के दिन घर से बाहर न निकले, घर से बाहर निकले तो बड़ा दिल होना चाहिए, रंग तो रंग है, जिस तरह से मुस्लिम समुदाय पूरे 1 साल ईद का इंतजार करता है, उसी तरह से हिंदू भी होली का इंतजार करता है। होली रंग डालकर, मिठाई खिलाकर मनाई जाती है, तो वहीं ईद में लोग सेवइयां बनाकर गले मिलते हैं। एक दूसरे के यहां आते जाते हैं, सेम उसी तरह से यह भी त्यौहार है। आप दोनों पक्ष हिंदू और मुस्लिम एक दूसरे का सम्मान करें। अनावश्यक किसी पर रंग ना डालें। यदि हिंदू भी रंग से बच रहा है तो उस पर भी रंग ना डालें। जिसको रंग से आपत्ति है, वह पूरे दिन घर से बाहर न निकले अपने घर में रहे। जिससे शांति बनी रहेगी और समाज में अच्छा संदेश जाएगा। प्रशासन किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। कोई भी शांति व्यवस्था भंग करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। देखिए वायरल वीडियो 👇
#संभल इस बयान के कारण सोशल मीडिया पर छा गए सीओ pic.twitter.com/z7MVOa0dSj
सोशल मीडिया पर छाए सीओ: अपने इस बयान को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी सोशल मीडिया पर छा गए हैं, कुछ लोग उनके बयान की आलोचना कर रहे हैं, तो वहीं ज्यादा से ज्यादा लोग तारीफों के कसीदे पढ़ रहे हैं। फिलहाल सीओ के बयान को लोग अपने-अपने अलग-अलग नजरिए से देख रहे हैं, लोगों का अपना अलग अलग विचार है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ